छत्तीसगढ़ के बीजापुर में एक स्वतंत्र पत्रकार मुकेश चंद्राकर का कत्ल कर दिया गया था. इसको लेकर देशभर में पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठे थे. इस कत्ल का आरोप मुकेश के एक रिश्तेदार सुरेश चंद्राकर पर लगे थे. सुरेश पेशे से ठेकेदार है. मकेश की हत्या के बाद से वो फरार चल रहा था. छत्तीसगढ़ पुलिस उसकी तालाश में जुटी हुई थी. उसको पकड़ने के लिए एक SIT की टीम गठित की गई थी. इस टीम ने आरोपी ठेकेदार को हैदराबाद में गिरफ्तार किया है. हत्या की वजह को लेकर कहा जा रहा है कि मुकेश चंद्राकर ने आरोपी ठेकेदार के गैरकानूनी कार्यों का अपनी रिपोर्ट में खुलासा किया था. इसी से खफा होकर उसकी हत्या करवा दी गई. दो दिन पहले आरोपी के घर पर प्रशासन की तरफ से बुल्डोजर भी चलाया गया था.
SIT ने किया गिरफ्तार
आरोपी की गिरफ्तरी को लेकर बीजापुर के एसपी जितेंद्र सिंह यादव की तरफ से जानकारी दी गई है. उन्होंने बताया कि आरोपी को हैदराबाद में जाकर पकड़ा गया है, SIT ने उसे अरेस्ट किया है. आपको बताते चलें कि मृतक पत्रकार की बॉडी सेप्टिक टैंक में मिली थी. तीन जनवरी को इसे टैंक से निकाला गया था. ये टैंक सुरेश चंद्राकर की प्रॉपर्टी में मौजूद है. मुकेश के परिजनों ने बताया कि वो एक जनवरी से गायब थे. इसी दौरान जांच के क्रम में पुलिस की टीम ने आरोपी के आवास पर रेड किया. तफ्तीश में उन्हें टैंक के भीतर मृतक पत्रकार की बॉडी मिली थी.
कैसे हुई थी हत्या?
पत्रकार मुकेश चंद्राकर की पहचान बीजापुर इलाके में एक निर्भिक पत्रकार के तौर पर थी. उन्होंने आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के गलत कार्यों का पर्दाफाश किया था. उसके भ्रष्टाचार को पोल खोला था. सुरेश चंद्राकर को रोड बनाने का ठेका मिला हुआ था. इस ठेके के तहत उसे बस्तर में 120 करोड़ की लागत से रोड बनाना था. आरोपी ने इसमें भ्रष्टाचार किया था. जिसका खुलासा मृतक पत्रकार की तरफ से किया गया था. इसके बाद ठेकेदार ने पत्रकार की हत्या करवा दी थी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या का आरोपी ठेकेदार हुआ अरेस्ट, SIT ने हैदराबाद में दबोचा