छत्तीसगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर अंधविश्वास का शिकार होकर एक पूरा परिवार तबाह हो गया. इस मामले में परिवार के कुछ लोग बिना कुछ खाए-पिए पिछले 6-7 दिनों से जप कर रहे थे. जब इसकी सूचान पुलिस को मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो सभी लोग बुरी तरह बीमार पड़ चुके थे.
तबाह हो गया परिवार
पुलिस ने सभी को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल पहुंचाया. जहां रप डॉक्टरों ने 2 लोगों को मृत घोषित कर दिया और दो लोग अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं. वही दो बेहोश पड़े हैं उन्हें होश में लाने की कोशिश की जा रही है. मामला छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के तांदुलडीह गांव का है. जब 7 दिन तक परिवार का को भी व्यक्ति गांव वालों नहीं दिखा तब उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की.
7 दिन तक बाबा का जाप
तांदुलडीह गांव में दो भाइयों की मौत से गांव में दशहत का माहौल है. दरअसल इस परिवार को उज्जैन के बाबा जय गुरुदेव पर अंधी श्रद्धा थी. परिवार ने बाबा का जाप करने के निश्चिय किया. परिवार के लोग बिना कुछ खाए-पिए 7 दिनों तक जाप करते रहें. उनकी तबियतें खराब होती गई लेकिन उन्होंने जाप बंद नहीं किया.
यह भी पढ़ें: Maharashtra News: धारदार हथियार से किया शख्स का मर्डर, मां-बेटे ने सरेआम दिया घटना को अंजाम
ऐसे हुआ खुलासा
गांव के लोगों की शिकायत पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और घर के अंदर दाखिल हुए तो पूरे मामले का खुलासा हुआ. हालांकि, पुलिसकर्मियों के पहुंचने तक दो युवकों की मौत हो चुकी थी. दोनों सगे भाई थे. इसी परिवार के दो लोग बेहोश हो चुके थे, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, दो अन्य लोगों की मानसिक हालत ठीक नहीं नजर आ रही है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Chhattisgarh: अंधविश्वास की भेंट चढ़ा एक और परिवार, 2 की मौत, 2 पागल और 2 हुए बेहोश, जानें पूरा मामला