छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में गुरुवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस एनकाउंटर में 12 नक्सली मारे गए हैं. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बीजापुर जिले में नक्सलियों ने IED विस्फोट कर हमला कर दिया था. जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF की कोबरा यूनिट के दो जवान घायल हो गए थे. इसके बाद सुरक्षकर्मियों ने संयुक्त टीम ने नक्सल विरोधी ऑपरेशन चलाया.
अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ सुबह करीब 9 बजे दक्षिण बीजापुर के जंगल में शुरू हुई और पूरे दिन रुक-रुककर गोलीबारी होती रही. उन्होंने बताया कि तीन जिलों के जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की विशिष्ट जंगल युद्ध इकाई कोबरा (कमांडो बटालियन फॉर रिजोल्यूट एक्शन) की पांचवीं बटालियन और सीआरपीएफ की 229वीं बटालियन के जवान इस ऑपेशनमें शामिल हुए.
सर्च ऑपरेशन अभी जारी
अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में 12 नक्सली मारे जा चुके हैं. इलाके में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है. उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों को कोई नुकसान नहीं हुआ है. इसके साथ ही इस महीने अब तक राज्य में अलग-अलग मुठभेड़ में 26 नक्सली ढेर हो चुके हैं.
9 जवान हुए थे शहीद
बता दें कि इस साल के शुरुआत में बीजापुर में सबसे बड़ा हमला करते हुए सुरक्षाबलों के काफिले पर हमला किया था. इस हमले में लगभग 70 किलो IED में धमाका. जिसकी चपेट में आने से 8 जवान और एक चाल की मौत हो गई थी.
हालांकि, इस हमले के बाद 12 जनवरी को सुरक्षाकर्मियों ने मुठभेड़ में 2 महिलाओं समेत 5 माओवादियों को मार गिराया था. पिछले साल राज्य में अलग-अलग मुठभेड़ों में सेना ने 219 नक्सलियों को ढेर किया था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

bustar Naxal Encounter
छत्तीसगढ़: सुरक्षाबलों ने लिया बीजापुर हमले का बदला, एनकाउंटर में 12 नक्सलियों को किया ढेर