छत्तीसगढ़ से एक अंधविश्वास का मामला सामने आया है. इस बार एक पोते ने अंधविश्वास में आकर अपनी दादी का कत्ल कर दिया और दादी के खून से शिवलिंग रंग दिया. इतना ही नहीं दादी को मारने के बाद खुद को भी भगवान को अर्पित करने की कोशिश की. इस कोशिश में वह बेहोश हो गया. मौके पर पुहंची पुलिस उसे अस्पताल में भर्ती कराया है.
दुर्ग के नंदिनी का क्षेत्र
दरअसल मामला दुर्ग के नंदिनी थाना क्षेत्र का है. यहां पर शनिवार रात पोते ने धारदार हथियार से दादी की हत्या कर दी और खून से शिवलिंग का अभिषेक भी किया. यहां तक की शिवलिंग के चारों ओर खून से लिपाई भी की. आरोपी ने शिवलिंग के चारों तरफ खून से शिव शब्द भी लिखा.
खुद को अर्पित करने में हुआ बेहोश
इतना ही ये सब करने के बाद वह अपनी जान देकर खुद को अर्पित करने जा रहा था कि तभी बेहोश हो गया. इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को घायल अवस्था में हॉस्पिटल पहुंचाया, जहा उसका इलाज चल रहा है.
सक्ती में अंधविश्वास का मामला
यह पहला केस नहीं है इसके पहले भी छत्तीसगढ़ के सक्ती में अंधविश्वास का मामला सामने आ चुका है. यहां पर अंधविश्वास का शिकार होकर एक पूरा परिवार तबाह हो गया. इस मामले में परिवार के कुछ लोग बिना कुछ खाए-पिए पिछले 6-7 दिनों से जप कर रहे थे. जिस कराण परिवार में 2 लोगों की जान चली गई, 2 लोग पागल हो गए. वहीं दो लोगों को बेहोश हो गए थे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
ये कैसी पूजा! अंधविश्वास में पड़कर पोते ने दादी के खून से रंग दिया शिवलिंग, दादी को मारने के बाद खुद को कर रहा था अर्पित