Chhattisgarh Crime News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के रायपुर (Raipur) में गुढ़ियारी थाना क्षेत्र के विकास नगर इलाके में घरेलू हिंसा की एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. मामूली विवाद ने इतना खतरनाक मोड़ ले लिया कि एक पति ने अपनी पत्नी को दूसरी मंजिल से फेंक दिया. यह घटना तब हुई जब पति सुनील जगबंधु ने अपनी पत्नी सपना से खाना मांगा, लेकिन सपना ने मोबाइल चलाने में व्यस्त होने के कारण उसे अनसुना कर दिया.
सूत्रों के अनुसार, सपना अपने काम से घर लौटी थी और उस समय सुनील अपनी बेटी को डांट रहा था. खाना मांगने पर जब सपना ने ध्यान नहीं दिया, तो सुनील ने गुस्से में आकर सपना पर हमला कर दिया और मारपीट के बाद उसे बालकनी से धक्का दे दिया.
पुलिस की कार्रवाई
सपना को गंभीर चोटें आई हैं और उसे तुरंत रायपुर के डीकेएस मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आरोपी सुनील को गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछताछ शुरू कर दी है.
कोरबा में भी दिखा था ऐसा क्रूर चेहरा
यह घटना छत्तीसगढ़ में दो साल पहले कोरबा में हुए एक और मामले की याद दिलाती है, जहां खाना देने से इनकार करने पर योगेंद्र श्रीवास नामक व्यक्ति ने अपनी पत्नी मंजीता की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी थी. यह मामला नर्सरी पारा कोहडिया इलाके का था, जिसमें मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया.
घरेलू हिंसा पर बढ़ती चिंता
इस तरह की घटनाएं घरेलू विवादों के गंभीर परिणामों को उजागर करती हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसी स्थितियों से बचने के लिए परिवारों में बेहतर संवाद और काउंसलिंग की जरूरत है. समाज में इस तरह की हिंसा को रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाने की भी मांग उठ रही है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
पत्नी मोबाइल पर व्यस्त थी, गुस्साए पति ने खाना नहीं मिलने पर दूसरी मंजिल से दिया धक्का