Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के भिलाई में 28 वर्षीय युवक ने ट्रेन के टॉयलेट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. युवक का शव महाराष्ट्र के गोंदिया रेलवे स्टेशन पर मिला है. मृतक के परिवार ने उसकी गर्लफ्रेंड और उसके दोस्तों पर मानसिक उत्पीड़न और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है.
4 साल का रिश्ता, फिर तनाव
मृतक जगबंधु साहू उर्फ जग्गू का अपनी गर्लफ्रेंड के साथ 4 साल का लिव-इन रिलेशनशिप था. दोनों शादी की योजना बना रहे थे, लेकिन लड़की के परिवार ने उसकी शादी दूसरी जगह तय कर दी थी. इसके बावजूद लड़की ने जग्गू से संपर्क रखा. जब जग्गू को इस बात का पता चला, तो उसने लड़की से रिश्ता खत्म कर दिया. इसके बाद लड़की ने शादी का दबाव बनाना शुरू कर दिया. जग्गू के परिवार के अनुसार, लड़की ने धमकी दी थी कि अगर उसने शादी नहीं की, तो वह उसके खिलाफ झूठी FIR दर्ज करवा देगी, जिससे उसकी पुलिस में नौकरी की तैयारी खराब हो जाएगी.
वॉयस नोट में गंभीर आरोप
आत्महत्या से पहले जग्गू ने अपने दोस्त के मोबाइल पर वॉयस नोट भेजा. उसमें उसने अपनी गर्लफ्रेंड और उसके 3 दोस्तों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था. उसने कहा कि वह लड़की के ब्लैकमेलिंग और धमकियों से परेशान हो चुका है. परिवार ने इसे आत्महत्या नहीं, बल्कि साजिशन हत्या बताया है. उनका कहना है कि जग्गू के सपने बड़े थे. वह मानसिक दबाव में था. परिवार ने मामले में कड़ी जांच शुरू कर दी है.
पुलिस ने कही ये बात
भिलाई नगर थाने में जग्गू की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. गोंदिया GRP ने युवक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम किया. दुर्ग के ASP सुख नंदन राठौर ने बताया कि परिजनों द्वारा दिए गए वॉयस नोट के आधार पर जांच की जा रही है. आरोपों की पुष्टि होने पर कार्रवाई की जाएगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
बॉयफ्रेंड ने चलती ट्रेन में उठाया खौफनाक कदम, परिवार वालों ने गर्लफ्रेंड पर लगाया आरोप, जानें क्या है पूरा मामला