छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बिलासपुर में एक खौफनाक घटना सामने आई, जहां आठवीं और नौवीं कक्षा के पांच छात्रों ने अपनी टीचर से नाराज होकर बदला लेने की साजिश रची. लेकिन उनकी यह खतरनाक योजना एक मासूम बच्ची के लिए जानलेवा साबित हुई. स्कूल के वॉशरूम में हुए विस्फोट से चौथी कक्षा की 10 साल की छात्रा बुरी तरह झुलस गई, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बच्चों ने कैसे रची विस्फोट की साजिश?
पुलिस की जांच में सामने आया कि पांच छात्रों (तीन लड़कियां और दो लड़के) ने ऑनलाइन सोडियम मंगवाया था और इसे वॉशरूम की टंकी में फिट कर दिया. जैसे ही मासूम बच्ची ने फ्लश दबाया, तेज धमाका हुआ और वह बुरी तरह झुलस गई. बच्चों का निशाना टीचर थे, लेकिन उनकी साजिश का शिकार एक मासूम बन गई.
तीन दिन तक रची गई खतरनाक प्लानिंग
शुरुआती जांच में पता चला है कि इन छात्रों ने तीन दिनों तक इस ब्लास्ट की योजना बनाई थी. एक छात्र ने अपनी आंटी के ऑनलाइन अकाउंट से सोडियम ऑर्डर किया था, जिसे पटना से मंगवाया गया. लेकिन, टीचर को सबक सिखाने की उनकी कोशिश ने एक निर्दोष बच्ची को दर्दनाक हादसे का शिकार बना दिया.
सीसीटीवी फुटेज ने खोला राज
घटना के बाद स्कूल में हड़कंप मच गया. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और विस्फोट के पीछे शामिल छात्रों की पहचान कर ली. अब तक चार आरोपियों को हिरासत में लेकर पुनर्वास गृह भेज दिया गया है, जबकि एक अन्य आरोपी को जल्द ही किशोर न्याय बोर्ड के सामने पेश किया जाएगा. अभिभावकों ने आरोप लगाया कि यह पहली घटना नहीं है. पहले भी स्कूल परिसर में एक छात्र की बाइक में बम मिलने की खबर आई थी, लेकिन प्रशासन ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. इस बार जब हादसा हुआ, तो अभिभावकों ने जोरदार प्रदर्शन कर स्कूल प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठाए.
ऑनलाइन विस्फोटक बिक्री पर उठे सवाल
बिलासपुर एसपी रजनेश सिंह ने कहा कि इस मामले की विस्तृत जांच की जा रही है और बच्चों की काउंसलिंग भी होगी. उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे खतरनाक केमिकल की ऑनलाइन बिक्री पर रोक लगाने की जरूरत है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को टाला जा सके.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Bilaspur School Blast
टीचर की डांट से नाराज छात्रों की खतरनाक साजिश, वॉशरूम में रखा बम, फ्लश दबाते ही मचा हड़कंप