Chhattisgarh Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में आठ माओवादी मारे गए. पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ सुबह करीब साढ़े आठ बजे गंगालूर थाना क्षेत्र के जंगल में शुरू हुई. सुरक्षाबलों ने मारे गए सभी नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं. मौके से बड़ी संख्या में हथियार भी बरामद किए गए हैं. जानकारी के मुताबिक DRG और STF जवानों की संयुक्त टीमों ने नक्सलियों को घेरा. बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र में तोड़का इलाका है, जहां सुरक्षाबलों को नक्सलियों के छिपे होने का इनपुट मिला था.
दोनों तरफ से हुई थी गोलीबारी
मुठभेड़ की पुष्टि बस्तर IG सुंदरराज पी ने की. उन्होंने बताया कि सुबह करीब 8:30 बजे से दोनों तरफ से रुक-रुक कर गोलीबारी हुई. गंगालूर थाना क्षेत्र के जंगलों में सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि गंगालूर इलाके के जंगल में भारी संख्या में नक्सली मौजूद हैं, जिसके बाद जवानों को मिशन पर भेजा गया था.
यह भी पढ़ें - Noida News: Film City में चोरी करने वाला बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, बीती रात हुए 2 एनकाउंटर
Encounter breaks out between Naxalites and security forces in Chhattisgarh's Bijapur district: Police. pic.twitter.com/n4YVo3Y1so
— Press Trust of India (@PTI_News) February 1, 2025
इससे पहले भी मिली थी सफलता
बता दें, इससे पहले नक्सल प्रभावित जिला गरियाबंद में सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली थी. कुल्हाड़ी घाट स्थित भालू डिग्गी जंगल में 14 नक्सली मारे गये थे. वहीं, सीआरपीएफ के कोबरा यूनिट का एक जवान भी घायल हुआ था. 14 नक्सलियों के शव और हथियार बरामद कर किए गए थे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Chhattisgarh: बीजापुर जिले में मुठभेड़ में मारे गए 8 माओवादी, सुरक्षाबलों के जवानों को बड़ी सफलता