डीएनए हिंदी: महान सेनानी वीर शिवाजी का बाघ नख अब जल्द ही भारत वापस आ सकते है. बीजापुर सल्तनत के सेनापति अफजल खान ने सन 1659 के युद्ध में जब शिवाजी महाराज को धोखे से मारने की कोशिश की थी तो शिवाजी महाराज ने बाघ नख के एक हमले से अफजल को मार दिया था. यह बाघ नख अभी इंग्लैंड की विक्टोरिया एंड अल्बर्ट म्यूजियम में रखा है और इसे 350 साल के बाद अब भारत वापस लाया जाएगा. भारतीयों के लिए इस अमूल्य धरोहर का वापस लौटना गर्व की बात है. यह साल छत्रपति शिवाजी के राज्याभिषेक की 350वीं वर्षगांठ हैं. इस खास मौके को यादगार बनाने के लिए इस बाघ नख को अगले महीने इंग्लैंड से महाराष्ट्र लाया जाएगा. अब वीर शिवाजी की इस थाती को आम लोग भी देख सकेंगे.  

छत्रपति शिवाजी महाराज का प्रसिद्ध बाघ नख, ‘बाघ का पंजा’ हथियार काफी प्रसिद्ध रहा है और वह इस औजार से दुश्मनों को नेस्तनाबूद कर देते थे. बताया जा रहा है कि नवंबर में यह हथियार ब्रिटेन से वापस आ जाएगा. शिवाजी के राज्याभिषेक के 350 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में महाराष्ट्र सरकार तीन साल की प्रदर्शनी आयोजित कर रही है. इस अवसर को यादगार बनाने के लिए बाघ के पंजे के हथियार को लंदन के विक्टोरिया और अल्बर्ट संग्रहालय से वापस लाया जाएगा.

यह भी पढ़ें: छोटे से बच्चे ने सऊदी के प्रिंस से मांग ली मर्सडीज कार, फिर जो हुआ वो दिल खुश कर देगा  

शिवाजी संग्रहालय में रखा जाएगा 350 साल पुराना बाघ नख 
महाराष्ट्र के संस्कृति मंत्री सुधीर मुनगंटीवार मंगलवार को लंदन पहुंच रहे हैं. वह वहां बाघ नख की लिए संग्रहालय और ब्रिटेन सरकार के साथ समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे. इसके बाद औपचारिक तौर पर इसे भारत भेजने की तैयारी की जाएगी. इस महीने की शुरुआत में महाराष्ट्र सरकार की ओर से कहा गया था, 'पहले चरण में हम बाघ नख ला रहे हैं और इसकी प्रक्रिया अक्टूबर में शुरू करेंगे. दक्षिणी मुंबई के शिवाजी संग्रहालय में इसे रखा जा सकता है. हालांकि, अंतिम फैसला अभी नहीं किया गया है.'

यह भी पढ़ें: मारपीट की घटना पर बोलीं अर्चना गौतम, 'ऑन रोड रेप से कम नहीं था'

बाघ नख की प्रमाणिकता पर उठ रहे हैं सवाल 
बाघ नख की प्रमाणिकता सवालों के घेरे में है. इतिहास विशेषज्ञ इंद्रजीत सावंत का कहना है कि विक्टोरिया और अल्बर्ट संग्रहालय की वेबसाइट के अनुसार छत्रपति शिवाजी ने बाघ नख इस्तेमाल नहीं किया था. हालांकि, शिवाजी के बारे में यह कई लिखित ग्रंथों में प्रमाणित है कि वह बाघ नख का इस्तेमाल करने में कुशल थे. जिस बाघ नख को वापस लाया जा रा है उसे लेकर जरूर सवाल हैं कि यह वाकई शिवाजी महाराज का इस्तेमाल किया हथियार है या नहीं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
chhatrapati  shivaji tiger claw return to india after 350 years from britain Wagh Nakh
Short Title
जिस बाघ नख से शिवाजी ने चीर दिया था अफजल खान का पेट, अब लौटेगा भारत
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Shivaji Tiger Claw
Caption

Shivaji Tiger Claw

Date updated
Date published
Home Title

जिस बाघ नख से शिवाजी ने चीर दिया था अफजल खान का पेट, अब लौटेगा भारत

 

Word Count
474