डीएनए हिंदीः बिहार से छपरा में जहरीली शराब से 40 लोगों की मौत के मामले में सीएम नीतीश कुमार विपक्ष के निशाने पर हैं. प्रशासन को लेकर कई सवाल उठाए जा रहे हैं. अब इस मामले में नया खुलासा सामने आया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि थाने में रखी गई अवैध स्प्रिट को पुलिस ने अवैध तरीके से शराब कारोबारियों को बेच दिया. इसी से तैयार की गई शराब तीन दर्जन से अधिक लोगों की मौत की वजह बनी है. 

थाने में रखी थी जब्त की गई स्प्रिट
स्थानीय लोगों के मुताबिक कुछ महीने पहले मशरक पुलिस ने बड़ी मात्रा में अवैध स्प्रिट जब्त की थी. उनका कहना है कि एक ड्रम में स्प्रिट रखी थी. उसे शराब कारोबारियों को पुलिस ने बेच दिया. चर्चा है कि इसी स्प्रिट का इस्तेमाल जहरीली शराब बनाने में किया गया. हालांकि शीर्ष अधिकारी ऐसे किसी भी मामले से इनकार कर रहे हैं. बता दें जहरीरी शराब के मौत मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी गई है. एक अतिरिक्त एसपी इस टीम का नेतृत्व करेंगे. 

जहरीली शराब से जान गंवाने वालों की लिस्ट 

1. मुकेश शर्मा, पिता- बच्चा शर्मा,मशरक
2. भरत राम,पिता- मोहर राम,मशरक तख्त, मशरक थाना
3. जयदेव सिंह, पिता- बिंदा सिंह,बेन छपरा, मशरक
4. मनोज राम,पिता- लालबाबू राम,दुरगौली, मशरक
5. मंगल राय, पिता- गुलज़ार राय, मशरक
6. नासिर हुसैन, पिता- शमसुद्दीन, मशरक
7.रमेश राम, पिता- कन्हैया राम,मशरक
8.चन्द्रमा राम, पिता- हेमराज राम,मशरक
9.विक्की महतो, पिता- सुरेश महतो, मढ़ौरा
10. विजेन्द्र राय, पिता- नरसिंग राय ( डोइला)
11. हरेंद्र राम, पिता- गणेश राम ( मशरख तख़्त)
12 रामजी साह, पिता- गोपाल साह ( मशरख )
13. अमित रंजन, पिता- दीवेद्र सिन्हा ( डोइला ) इसुआपुर थाना
14. दिनेश ठाकुर, पिता- असर्फी ठाकुर, महुली,मशरक
15. सीताराम, पिता- सिपाही राय,बहरौली, मशरक
16. विश्वकर्मा पटेल, पिता- श्रीनाथ पटेल,
17. जयप्रकाश सिंह, पिता- शशिभूषण सिंह,
18. सुरेन साह,पिता जतन साह,घोघिया,मशरक
19. जतन साह, कृपाल साह, जतन साह के पुत्र है सुरेन साह (बाप बेटा)
20. विक्रम राज, (प्रिंट मीडिया का पत्रकार था) खरौनी,मढ़ौरा
21. दशरथ महतो, पिता- केसर महतो,डोइला, इसुआपुर
22. चंद्रशेखर शाह, पिता- भिखारी शाह, बहरौली, मशरख
23. जगलाल शाह, पिता- भरत शाह, बहरौली,मशरख
24. संजय सिंह, पिता- वकील सिंह ( डोइला,इसुआपुर थाना  )
25. कुणाल सिंह, पिता- यदु सिंह ( मशरख )
26. अजय गिरी, पिता- सूरज गिरी,बहरौली,मशरक थाना
27.गोविंद राय, पित- घिनावन राय,पचखंडा,मशरक
28. ललन राम, पिता करीमन राम,मशरक पश्चिम टोला
29. दूधनाथ तिवारी, पिता- महावीर तिवारी, बहरौली, मशरख
30. भरत शाह, पिता गोपाल शाह, शास्त्री टोला, मशरख
31. सलाऊदीन मिया, पिता- वकील मिया, अमनौर
32.ब्रजेश कुमार, पिता- नगीना राय, बहरौली, मशरख
33. नरेश शाह, पिता- फुलेना शाह, बहरौली, मशरख
34. प्रेमचंद साह, पिता- बुन्नीलाल साह, रामपुर अटौली, इसुआपुर
35. अनिल ठाकुर, पिता- परमा ठाकुर, बहरौली, मशरख
36. एकराकुल हक़,  पिता- मकसूद अंसारी, बहरौली, मशरख
37. शैलेन्द्र राय, पिता- दिनदयाल राय, बहरौली, मशरख
38. उमेश राय, पिता- शिव पूजन राय,अमनौर
39.उपेंद्र राय, पिता- अक्षय राय, अमनौर
40. सुरेंद्र महतो, पिता- यमुना महतो, लालापुर,मढ़ौरा

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
chhapra hooch case illegal spirit seized in police station bihar cause of deaths due to spurious liquor
Short Title
छपरा में थाने से गायब स्प्रिट बनी 40 लोगों की मौत की बनी वजह
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
छपरा में जहरीली शराब से 40 लोगों की मौत हो गई है.
Date updated
Date published
Home Title

छपरा में थाने से गायब स्प्रिट बनी 40 लोगों की मौत की वजह, जहरीली शराब कांड में चौंकाने वाला खुलासा