मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बुरहानपुर जिले में एक अनोखी घटना सामने आई है, जहां एक बॉलीवुड फिल्म से प्रेरित होकर सैकड़ों लोग खेतों में सोना खोजने में जुट गए हैं. फिल्म 'छावा' (Chhaava) देखने के बाद लोगों में यह धारणा बनी कि मुगलों ने भारतीयों का लूटा हुआ सोना विभिन्न स्थानों पर छिपा दिया था. इस धारणा ने इतनी तेजी से जोर पकड़ा कि लोग अब खेतों में खुदाई कर रहे हैं, यह मानते हुए कि उन्हें वहां छिपा हुआ खजाना मिल सकता है. बताते चलें कि इस इलाके में इससे पहले भी स्थानीय लोग खुदाई कर चुके हैं. 

फिल्म से मिली प्रेरणा

बॉलीवुड की फिल्मों का समाज पर प्रभाव किसी से छिपा नहीं है. हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म 'छावा' में मराठा योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज की वीरता को दिखाया गया है, जिससे दर्शकों में एक नया जोश और जागरूकता देखने को मिल रही है. लोगों का मानना है कि मुगलों द्वारा लूटा गया सोना अब भी जमीन के अंदर कहीं न कहीं छिपा है, जिसे खोजा जाना चाहिए.

सोने की खोज जारी

बुरहानपुर के ग्रामीण इलाकों में इस फिल्म से प्रेरित होकर लोग खेतों में खुदाई करने लगे हैं.कई लोगों ने कहा कि अगर फिल्म के जरिए सच सामने आ रहा है और सोना मिलने की संभावनाएं बन रही हैं, तो वे भी इस खोज में शामिल होंगे. इस दौरान ‘जय शिवाजी’ के नारे भी सुनाई दिए. कई हिंदू संगठनों और स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले बॉलीवुड में मुगलों को महिमामंडित किया जाता था, लेकिन अब ऐतिहासिक तथ्यों पर आधारित फिल्में बन रही हैं जो असली वीरता दिखा रही हैं. उनका मानना है कि अब समय आ गया है कि इतिहास को सही तरीके से प्रस्तुत किया जाए और अगर कोई तथ्य निकलकर आता है, तो उसे खोजा भी जाना चाहिए.


यह भी पढ़ें: Shah Rukh Khan से लेकर Sonakshi Sinha तक, इन बॉलीवुड स्टार्स ने दूसरे धर्म में रचाई शादी


 

प्रशासन की चुप्पी और लोगों का उत्साह

अब तक प्रशासन ने इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन लोग अपनी खोज में जुटे हुए हैं. कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि बिना प्रमाण के इस तरह खुदाई करना गलत हो सकता है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
chhaava movie sparks gold hunt in mp burhanpur news fields locals chant this is shivaji land not aurangzeb
Short Title
छावा मूवी देख खेतों में सोने का खजाना ढूंढ रहे लोग, बोले- 'औरंगजेब का नहीं, ये
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
MP Burhanpur news
Date updated
Date published
Home Title

छावा मूवी देख खेतों में सोने का खजाना ढूंढ रहे लोग, बोले- 'औरंगजेब का नहीं, ये शिवाजी का देश'

Word Count
383
Author Type
Author