डीएनए हिंदी: चलती ट्रेन में गोली मारकर चार लोगों की हत्या करने के आरोपी चेतन सिंह को रेलवे ने नौकरी से बर्खास्त कर दिया है. वह रेलवे में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात है. कुछ दिनों पहले ही चेतन सिंह ने जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस में अपने सीनियर टीकाराम और तीन अन्य लोगों को उनका नाम पूछकर गोली मार दी थी. इस हमले में चारों लोगों की मौत हो गई थी. हमले के बाद तुरंत ही चेतन को गिरफ्तार कर लिया गया था और वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में है.
इस हमले में टीकाराम मीणा के अलावा, अब्दुल कादरभाई मोहम्मद हुसैन (58), असगर अब्बास शेख (48) और सैयद एस (43) ने भी जान गंवाई थी. हाल ही में आई एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चेतन सिंह ने गन प्वाइंट पर एक मुस्लिम महिला को धमकाककर उससे जय माता दी भी बुलवाया था. सूत्रों के हवाले से चेतन सिंह ने जानबूझकर मुस्लिम यात्रियों को निशाना बनाया और उन्हें चुनकर गोली मारी.
यह भी पढ़ें- Noida Delhi Earthquake: दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके, नोएडा में रहा केंद्र
चार लोगों की ली थी जान
यह घटना 31 जुलाई की है. चेतन सिंह ने पहले जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस के B5 कोच के सहायक उप-निरीक्षक टीकाराम और एक अन्य यात्री को गोली मारी. इसके बाद उसने चलती ट्रेन में ही दो और लोगों को गोली मार दी. बाद में ट्रेन रोकी गई और चेतन सिंह को गिरफ्तार किया गया. हालांकि, इन चारों लोगों की जान चली गई थी.
यह भी पढ़ें- हिमाचल, उत्तराखंड में बारिश से मची भारी तबाही, दिल्ली में बढ़ा यमुना का जलस्तर
चेतन सिंह के इस हमले के बाद कई वीडियो भी वायरल हुए थे जिनमें वह लोगों को धमकी दे रहा था. वह एक वीडियो में यह भी कह रहा था कि भारत में रहना है तो मोदी-योगी को वोट करो. हालांकि, डीएनए हिंदी इस वीडियो की आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
नौकरी से निकाला गया चेतन सिंह, चलती ट्रेन में 4 लोगों की ली थी जान