चेन्नई के अमंजीकरई इलाके से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां एक नाबालिग मेड की लाश मिली है. लाश मिलने के बाद पुलिस ने कपल को गिरफ्तार कर लिया है. शुरुआती जांच में सामने आया कि लड़की के शरीर पर सिगरेट से जलने के निशान थे. जानकारी में सामने आया है कि दिवाली की रात कपल और उसके दोस्तों ने लड़की के साथ मारपीट भी की थी.
पुलिस ने दी जानकारी
पुलिस ने बताया कि सेकेंड-हैंड कार का डीलर मोहम्मद निशाद अपनी पत्नी नासिया के साथ मेथा नगर में रहता था. 16 साल की लड़की इनके घर पर सहायिका के रूप में काम करती थी. दिवली के दिन सहायिका की मौत हो गई. बदबू न आए इसके लिए कपल ने घर में अगरबत्ती जलाई और अपने रिश्तेदारों के घर चले गए.
ये भी पढ़ें-UP News: Delhi से Bihar जा रही बस में लगी आग, यात्रियों में मची चीख-पुकार
पोस्टमॉर्टम के बाद लड़की का शव उसकी मां को सौंप दिया गया है. पुलिस ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद मामले की पूरी जानकारी शेयर की जाएगी. मां ने पुलिस से आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की अपील की है. फिलहाल पुलिस मामले की जां में जुटी हुई है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
कपल ने नाबालिग मेड को किया टॉर्चर, मारपीट के बाद सिगरेट से जलाया, अगले दिन बाथरूम में मिली लाश