डीएनए हिंदी: Kuno Cheetah News- मध्य प्रदेश का कुनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) नामीबिया से आए चीतों को अब तक भाया है या नहीं. यह अभी तक स्पष्ट नहीं है, लेकिन केंद्र सरकार ने इस इलाके को प्रोजेक्ट चीता (Project Cheetah) के तहत पूरी तरह चीतों की जनसंख्या से भर देने की तैयारी कर ली है. कुनो चीता प्रोजेक्ट (Kuno Cheetah Project) के तहत दक्षिण अफ्रीका से अगले महीने यानी फरवरी, 2023 में 12 चीतों का कुनो आना तय हो चुका है. इसके बाद भी साल दर साल वहां से भारत में चीते आते रहेंगे ताकि करीब 70 साल पहले लुप्त घोषित हो चुकी यह बिग कैट (Big Cat) हर हाल में भारतीय जंगलों की शान बन जाए. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इसके लिए भारत और दक्षिण अफ्रीका ने प्रोजेक्ट चीता के तहत एक नए MOU पर साइन किए हैं, जिसमें अगले 10 साल के दौरान देश में कम से कम 12 अफ्रीकी चीतों को लाए जाने की तैयारी की गई है.

पढ़ें- कुनो नेशनल पार्क में एक चीते की तबीयत बिगड़ी, जान बचाने के लिए जारी है इलाज

फिलहाल 12 चीतों के पहले बैच को भेजने की तैयारी पूरी

दक्षिण अफ्रीका के पर्यावरण विभाग ने रॉयटर्स से कहा कि फिलहाल भारत 12 चीतों का पहला बैच भेजने की तैयारी पूरी हो चुकी है. इन चीतों को फरवरी में भारत भेजा जाएगा. इसके बाद नए एमओयू के हिसाब से अगले 8 से 10 साल में 12 और चीते भारत भेजे जाएंगे.

पढ़ें- ISRO शनिवार को करेगा ऐसा टेस्ट, जो सफल हुआ तो बना देगा भारत को महाशक्ति, जानिए कैसे

पिछले साल नवंबर में मिली थी भारत चीते भेजने की मंजूरी

इससे पहले PTI ने एक रिपोर्ट में बताया था कि नवंबर, 2022 में दक्षिण अफ्रीका की पर्यावरण, वन व मत्स्य पालन मंत्री बारबरा क्रीसी ने चीतों को भारत भेजने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इसके बाद इन चीतों को भेजने के लिए अधिकारी दोनों देशों के बीच हुए औपचारिक समझौते के दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति की तरफ से मंजूरी मिलने का इंतजार कर रहे थे.

पढ़ें- Pakistan Currency Fallout: पाकिस्तानी रुपये में आई रिकॉर्डतोड़ गिरावट, क्या है कारण, अब क्या होगा आगे

सितंबर में एक जगह क्वारंटीन कर दिए गए थे ये चीते

PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण अफ्रीका से भारत आने वाले चीतों में से 9 को पिछले साल सितंबर में रूईबर्ग वेटनरी सर्विसेज में क्वारंटीन कर दिया गया था. दक्षिण अफ्रीका के लिम्पोपो प्रॉविन्स में यह सेंटर वाइल्डलाइफ वेटरनियरन डॉ. एंडी फ्रेजर चला रहे हैं. तीन अन्य चीतों को क्वाजुलू-नटाल प्रॉविन्स में फिंडा गेम रिजर्व में क्वारंटीन किया गया था. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Cheetah in India India sign pact to import more big cats from South Africa Kuno National Park cheetah project
Short Title
Kuno National Park में आ रहे 12 और चीते, यहीं नहीं थमेगा सफर
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
cheetah shaurya died (File Photo)
Caption

cheetah shaurya died (File Photo)

Date updated
Date published
Home Title

Kuno National Park में आ रहे 12 और चीते, यहीं नहीं थमेगा सफर, जानिए अफ्रीका से हुआ क्या कांट्रेक्ट