मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में आधी रात को हुए विस्फोट के कारण तीन मकान ढह जाने से चार लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए. इस दुर्घटना के बाद इलाके में भय का माहौल है. जानकारी के मुताबिक, मलबे में दबे दो महिलाओं के शव 11 घंटे बाद मंगलवार को निकाले जा सके. पुलिस ने बताया कि यह विस्फोट रात करीब 12 बजे कोतवाली थाना क्षेत्र के राठौर कॉलोनी में हुआ. सूचना मिलने पर वे मौके पर पहुंचे और नगर निगम की मदद से बचाव अभियान शुरू किया.

पुलिस ने क्या कहा?
सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (CSP) रवि सोनेर ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि हमें घटना की जानकारी 12 से 1 बजे के बीच मिली. सूचना पर तत्परता दिखाते हुए पुलिस प्रशासन और नगर निगम की टीम घटना स्थल पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. हम रेस्क्यू ऑपरेशन को जल्द से जल्द पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं. अब तक हमें मलबे में दो शव मिले हैं और यह भी आशंका है कि मकान के मलबे में दो और लोग दबे हों. सीएसपी ने आगे कहा कि पांच लोगों के घायल होने की सूचना है. उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. 

मुरैना के पुलिस अधीक्षक (SP) समीर सौरभ ने कहा कि विस्फोट के कारणों का पता अभी तक नहीं लगाया जा सका है. एफएसएल टीम अभी साइट पर है. जांच के बाद ही सही जानकारी मिल पाएगी. समीर सौरभ ने आगे कहा कि विस्फोट की यह घटना राठौर कॉलोनी क्षेत्र में मध्यरात्रि में आई. पुलिस का कहना है कि एक मृत महिला का शव मलबे से अभी भी निकाला जा रहा है.


यह भी पढ़ें - MP के मुरैना में Sukhoi 30 और Mirage 2000 क्रैश, 2 पायलट गंभीर रूप से घायल, बचाव अभियान जारी


 

किस वजह से हुआ विस्फोट?
विस्फोट में वासुदेव राठौड़ का घर ढह गया और उनकी 28 साल की बहू भी इस विस्फोट में नहीं रही. उसकी भी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि मलबा हटाने के दौरान घर में एलपीजी सिलेंडर सही सलामत पाए गए तो संभव है कि ये विस्फोट बारूद के कारण हुआ है.  उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि मलबा हटाने के दौरान एलपीजी सिलेंडर सही सलामत पाए गए. उप मंडल मजिस्ट्रेट भूपेंद्र सिंह कुशवाह ने कहा कि विस्फोट के पीछे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है. उन्होंने कहा कि फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी की टीम यह पता लगाने में सक्षम होगी कि विस्फोट बारूद का था या गैस सिलेंडर का. मुरैना जिला अस्पताल के एक डॉक्टर ने बताया कि घायलों को आगे के इलाज के लिए ग्वालियर भेजा गया है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

 

Url Title
Chaos after explosion in Morena Madhya Pradesh 4 killed 5 injured as 3 houses collapse
Short Title
Madhya Pradesh के मुरैना में विस्फोट के बाद हाहाकार, 3 मकान ढहने से 4 की मौत
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
मुरैना
Date updated
Date published
Home Title

Madhya Pradesh के मुरैना में विस्फोट के बाद हाहाकार, 3 मकान ढहने से 4 की मौत, 5 घायल

Word Count
459
Author Type
Author