डीएनए हिंदी: केंद्रीय रक्षा मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर तंज कसा है. चंद्रयान के बहाने उन्होंने 'राहुलयान' कहकर तंज कसा है कि इतने सालों में वह न तो लॉन्च हो पाए और नही लैंड हो पाए. उदयनिधि स्टालिन के बयान पर आपत्ति जताते हुए राजनाथ सिंह ने सवाल पूछा कि इस पर अशोक गहलोत और सोनिया गांधी चुप क्यों हैं. राजनाथ सिंह राजस्थान के जैसलमेर में बीजेपी की परिवर्तन संकल्प यात्रा में शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार पर भी जमकर हमला बोला.
राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा, 'आज भारत चंद्रमा और मंगल ग्रह तक पहुंच चुका है और पूरा देश आदित्य दल-1 की सफल लांचिंग हो चुकी है. इस बार भी चंद्रयान की लैंडिंग हो गई तब भी दबी आवाज में कांग्रेस ने सवाल उठाने की कोशिश की मगर जब देश का मूड देखा तो चुप्पी साध ली गई. जिस देश में मंगलयान और चंद्रयान की सफल लॉचिंग और लैंडिंग हो रही है, वहां कांग्रेस का ‘राहुल यान’ पिछले बीस साल से लांच हो नही पा रहा है.'
यह भी पढ़ें- 'किडनी ट्रांसप्लांट के बाद सठिया गए लालू यादव', नीतीश के विधायक का विवादित बयान
#WATCH | Jaisalmer, Rajasthan: Defence Minister Rajnath Singh says, "People gave me a list of multiple incidents. In 56 months, more than 10 lakh cases have been registered, more than 60 thousand innocent citizens have been killed under Congress rule in Rajasthan... 32 thousand… pic.twitter.com/uC2C1ide2U
— ANI (@ANI) September 4, 2023
स्टालिन के बहाने INDIA पर बरसे राजनाथ
डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन के बयान पर INDIA गठबंधन की आलोचना करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, 'सनातन के नाम पर कांग्रेस के सहयोगी डीएमके द्वारा अपमान किया जा रहा है. वे कहते हैं कि सनातन धर्म को समाप्त कर देना चाहिए. इंडिया गठबंधन के सहयोगी दलों ने इस पर चुप्पी साध रखी है. क्यों गहलोत जी चुप हैं, सोनिया जी चुप हैं। कांग्रेस और I.N.D.I.A. गठबंधन को माफ़ी मांगनी चाहिए.
यह भी पढ़ें- 'शी जिनपिंग के भारत न आने से मैं निराश' पढ़ें ऐसा क्यों बोले US राष्ट्रपति joe Biden
अशोक गहलोत सरकार की आलोचना करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल के अनुसार, भ्रष्टाचार के मामले में राजस्थान नंबर एक पर पहुंच गया है. उन्होंने कहा कि राजस्थान के ये हालत कांग्रेस ने कर दी है. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आरोप लगाए कि कांग्रेस राजस्थान में हिंदू-मुस्लिम, पिछड़ा के नाम पर समर्थन हासिल करने की कोशिश कर रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कांग्रेस पर राजनाथ का तंज, 'राहुलयान' न कभी लॉन्च हुआ, न लैंड हुआ