डीएनए हिंदी: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने चंद्रयान -  3 को 16 जुलाई को लांच किया था. जिसके बाद से ही चंद्रयान -  3 अपने मिशन की ओर योजना के अनुसार बढ़ता चला जा रहा. अगर सब कुछ ठीक रहा तो 5 अगस्त 2023 तक यह यान चंद्रमा के ऑर्बिट में पहुंच जाएगा. ऐसे में हम आपको बताएंगे कि अपने मिशन से अभी कितना दूर है? 

चंद्रयान - 3 ने अपने सभी ऑर्बिट के चक्कर पूरे कर लिए हैं. हाल में ही ISRO ने बताया था कि उन्होंने तय समय पर इंजन को पृथ्वी की ऑर्बिट से एजेक्ट करने के लिए ऑन किया, उसको पर्याप्त एक्सीलरेशन देकर चांद की तरफ जाने वाले रास्ते पर भेज दिया. यहां पर हम आपको बता दें कि इंजन को एक ऑर्बिट से दूसरी ऑर्बिट में भेजने के लिए स्पीड देने की इसी प्रक्रिया को साइंटिफिक भाषा में इंजेक्शन कहते हैं.

पढ़ें- Nuh Violence: हरियाणा के नूंह में क्यों हुआ बवाल? अब तक 3 की मौत, स्कूल-कॉलेज बंद

अपने मिशन से कितना दूर है चंद्रयान - 3? 

इसरो की वेबसाइट पर मिली जानकारी के मुताबिक, चंद्रयान - 3 पृथ्वी की पांचों कक्षा को पूरा कर लिया. जिसके बाद वह अब चांद की सतह पर जाने के लिए निकल चुका है. चंद्रयान - 3 को चांद तक पहुंचने के लिए 3.8 लाख किलोमीटर का सफर तय करना है. चंद्रयान को चांद के पहले ऑर्बिट तक पहुंचने के लिए 11 हजार किलोमीटर का सफर तय करना है.

इसरो का अनुमान है कि 14 जुलाई को श्रीहरिकोटा से लांच किया गया चंद्रयान - 3, 5 अगस्त को चांद के ऑर्बिट पर पहुंच सकता है. इसके साथ कहा जा रहा है कि अगर योजना के मुताबिक, सबकुछ चलता रहा तो 23 अगस्त को वापस चांद की सतह पर सफलतापूर्वक लैंडिंग भी कर लेगा. वहां पर पहुंचकर चंद्रयान - 3 का मिशन चांद की सतह पर सुरक्षित लैंडिंग करना है. इसके बाद रोवर चंद्रमा पर घूमते हुए इसकी तस्वीरें भेजेगा.

ये भी पढ़ें- क्या शादी करने जा रही हैं Mrunal Thakur? वायरल हुई ये फोटो, फैंस ने दूल्हे के बारे में पूछे सवाल

क्या वापस आ जाएगा चंद्रयान - 3? 

Chandrayaan-3 इस समय 38, 520 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चांद की ओर जा रहा है. इसरो वैज्ञानिकों का कहना है कि अब हर दिन इसकी गति थोड़ी - थोड़ी धीमी की जाएगी क्योंकि जिस समय यह चांद के नजदीक पहुंचेगा, वहां पर पृथ्वी का गुरुत्वाकर्षण जीरो होगा. चांद का भी करीब 0 होगा. अगर स्पीड कम नहीं की गई तो चंद्रयान - 3 चंद्रमा के ऑर्बिट को नहीं पकड़ पाएगा. ऐसा हुआ तो वापस धरती की पांचवी ऑर्बिट के पेरीजी यानी 236 किलोमीटर में 230 घंटे में आ जाएगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
chandrayaan 3 mission Know how far Chandrayaan from moon Chandrayaan 3 mission isro latest update
Short Title
जानिए मिशन से अभी कितना दूर हैं चंद्रयान, यहां पढ़िए पूरी डिटेल
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
chandrayaan 3 mission
Caption

chandrayaan 3 mission

Date updated
Date published
Home Title

 जानिए मिशन से अभी कितना दूर हैं चंद्रयान, यहां पढ़िए पूरी डिटेल