डीएनए हिंदी: मोहाली की एक निजी यूनिवर्सिटी से कथित तौर पर प्राइवेट वीडियोज सामने आने के बाद देशभर के युवा आक्रोशित हैं. इस मामले में पुलिस ने आरोपी छात्रा और उसके दोस्त समेत कुल तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पिछले कुछ समय से महिलाओं के खिलाफ साइबर अपराध के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. साल 2021 में देशभर में महिलाओं के लिए खिलाफ साईबर अपराध के मामले में 2597 मामले दर्ज हुए हैं. यहीं नहीं पिछले पांच सालों में ऐसे अपराधों की संख्या 4 गुना बढ़ गई है. 

5 साल में 4 गुना बढ़े साइबर अपराध के मामले
तकनीक के विस्तार के साथ साइबर अपराधों के मामले में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. पांच साल पहले साल 2017 में देश में 600 मामले दर्ज हुए थे. पिछले पांच सालों में इस तरह के कुल 8396 मामले दर्ज हुए हैं. साल 2021 में महिलाओं के खिलाफ साइबर अपराधों के 2597 मामले दर्ज हुए थे. पांच सालों इन अपराधों की संख्या 4 गुना हो गई है.

पढ़ें- Chandigarh University: प्राइवेट वीडियोज को लेकर रहें सतर्क! यूं हो सकता है गलत इस्तेमाल


उड़ीसा और असम में सबसे ज्यादा मामले 
राज्यवार आंकड़ों को खंगालने पर पता चलता है कि पिछले 5 सालों में महिलाओं के खिलाफ साइबर अपराधों के सबसे ज्यादा मामले ओडिशा (1712) में दर्ज किए गए हैं. इसके बाद असम (1620), उत्तर प्रदेश (951), कर्नाटक (470) और केरल (447) का नंबर आता है. वहीं अगर साल 2021 की बात की जाए तो ओडिशा (565), असम (432), उत्तर प्रदेश (276) , कर्नाटक (172) और केरल (177) महिलाओं के खिलाफ साइबर अपराधों के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए.

पढ़ें- Chandigarh MMS Scandal: कहां तक पहुंची जांच, कितने गिरफ्तार?

 देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
chandigarh university cyber crime against women increasing at rapid speed
Short Title
5 सालों में महिलाओं के खिलाफ 400% बढ़ा साइबर अपराध, जानिए आपका राज्य सुरक्षित
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Crime Against Women
Caption

महिलाओं के खिलाफ लगातार बढ़ रहा साइबर अपराध!

Date updated
Date published
Home Title

Cyber Crime Against Women: 5 सालों में 400% इजाफा, जानिए आपका राज्य कितना सुरक्षित