डीएनए हिंदी: Recruitment News- यदि आपको पहाड़ों की वादियां अच्छी लगती हैं, तो वहां रहने और साथ ही मोटा वेतन लेने का एक बेहतरीन मौका मिल रहा है. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के करीब मशहूर हिल स्टेशन चकराता के कैंटोन्मेंट बोर्ड (chakrata cantonment board) में कई पदों पर भर्ती निकली हैं, जिनमें जूनियर इंजीनियर से लेकर क्लर्क और टीचर तक बनने का मौका है. इन पदों पर चुने जाने के बाद आपको 35 हजार रुपये से एक लाख रुपये तक का वेतन हर महीने मिल सकता है. आइए जानते हैं कि किन-किन पदों पर भर्ती निकाली गई है और इन पर कैसे व कब आवेदन करना है. 

10 पदों पर भर्ती का निकला है विज्ञापन

चकराता कैंट बोर्ड ने कुल 10 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इनमें जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट टीचर (प्राइमरी), असिस्टेंट टीचर (एलटी), सेनेटरी इंस्पेक्टर, लाइनमैन, जूनियर क्लर्क, फॉरेस्टर (वन पाल) और फॉरेस्ट गार्ड का पद शामिल है. इन पर अप्लाई करने के लिए chakrata.cantt.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. आवेदन करने की अंतिम तारीख 18 फरवरी, 2023 रखी गई है. आवेदन करने वाले की आयु 1 जुलाई, 2022 को 21 से 30 साल के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के कैंडीडेट्स को कैंटोन्मेंट बोर्ड एम्पलॉय सर्विस रूल्स, 2021 के तहत छूट दी जाएगी.

यहां देख सकते हैं अधिसूचना.

कौन-कौन से हैं पद और योग्यता क्या है

पदनामः जूनियर इंजीनियर

  • खाली पदः 01
  • वेतनमानः 35,400 से 1,12,400 रुपये (लेवल-6)
  • योग्यताः सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या उसके समकक्ष

पदनामः सेनेटरी इंस्पेक्टर

  • खाली पदः 01
  • वेतनमानः 35,400 से 1,12,400 रुपये (लेवल-6)
  • योग्यताः बीएससी स्वच्छता और स्वच्छता में एक वर्षीय डिप्लोमा या उसके समकक्ष

पदनामः जूनियर क्लर्क

  • खाली पदः 01
  • वेतनमानः 21,700 से 69,100 रुपये (लेवल-3)
  • योग्यताः कक्षा-12 के साथ अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट व हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट

पदनामः फॉरेस्टर (वनपाल)

  • खाली पदः 01
  • वेतनमानः 29,200 से 92,300 रुपये (लेवल-5)
  • योग्यताः इंटरमीडिएट (कृषि या साइंस)

पदनामः असिस्टेंट टीचर (प्राइमरी)

  • खाली पदः 02
  • वेतनमानः 35,400 से 1,12,400 रुपये (लेवल-6)
  • योग्यताः बीएड/बीटीसी/डीएलएड और यूटैट या सीटैट-1

पदनामः असिस्टेंट टीचर- साइंस व इंग्लिश (एलटी)

  • खाली पदः 02
  • वेतनमानः 44,900 से 1,42,400 रुपये (लेवल-7)
  • योग्यताः बीएड और यूटैट या सीटैट-2

पदनामः लाइनमैन

  • खाली पदः 01
  • वेतनमानः 19,900 से 63,200 रुपये (लेवल-2)
  • योग्यताः इलेक्ट्रिक्ल में ITI डिप्लोमा

पदनामः फॉरेस्ट गार्ड

  • खाली पदः 01
  • वेतनमानः 19,900 से 63,200 रुपये (लेवल-2)
  • योग्यताः इंटरमीडिएट (किसी भी विषय में)

कैसे करें आवेदन

  • सबसे पहले chakrata.cantt.gov.in को ब्राउजर में ओपन करें.
  • Recruitment पर जाकर क्लिक करें.
  • यहां नीचे नोटिफिकेशन दिखाई देगा, उसके आगे क्लिक करें.
  • इसके बाद खुलने वाले फॉर्म को भरकर सबमिट कर दें.
  • सीधे यहां क्लिक करके भी कर सकते हैं ऑनलाइन अप्लाई.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
chakrata cantonment board recruitment apply online at chakrata cantt gov in for junior engineer sanitary inspe
Short Title
इस कैंट बोर्ड में निकली हैं भर्ती, 1 लाख रुपये तक का वेतन, जानें कैसे करें आवेदन
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Jobs
Caption

JOBS (Representational photo)

Date updated
Date published
Home Title

इस कैंट बोर्ड में निकली हैं भर्ती, 1 लाख रुपये तक का वेतन, जानें कैसे और कब करें ऑनलाइन आवेदन