डीएनए हिंदीः महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर (Cervical Cancer) के बढ़ते खतरे को कोरने के लिए मोदी सरकार ने बड़ा प्लान तैयार किया है. केंद्र सरकार 9 से 14 साल की लड़कियों को स्कूल में ही सर्वावैक्स वैक्सीन (CERVAVAC Vaccine) का टीका लगाएगी. जिस किशोरी को यह टीका स्कूल में नहीं लग सकेगा वह स्वास्थ्य सुविधा केंद्र पर इसको उपलब्ध करवाया जाएगा. इस अभियान को केंद्र ने राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (NTAGI) की सिफारिश तैयार किया है.
वैक्सीन को मिली मंजूरी
ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया की ओर से भी वैक्सीन को मंजूरी दी जा चुकी है. इतना ही नहीं इस वैक्सीन को पब्लिक हेल्थ प्रोग्राम में इस्तेमाल करने के लिए सरकारी एडवाइजरी पैनल NTAGI से भी मंजूरी दी जा चुकी है. 9 से 14 वर्ष की किशोरियों के लिए एक बार का कैच-अप टीका प्रदान किया जाएगा. इसके बाद, इसको 9 साल की बच्चियों को भी दिया जा सकेगा.
ये भी पढ़ेंः Covid 19: भारत में कोरोना बढ़ा रहा टेंशन, इन 8 जिलों संक्रमण की दर 5 प्रतिशत से ज्यादा
नोडल अफसर के जरिए होगी निगरानी
वैक्सीन के लिए अफसरों की जिम्मेदारी भी तय की जाएगी. हर सरकारी और निजी स्कूल में कॉर्डिनेशन स्थापित करने के लिए एक नोडल अधिकारी की पहचान करने का आग्रह भी किया है जोकि सामांजस्य स्थापित कर सकें. उन्होंने यह भी आग्रह किया है कि वैक्सीनेशन एक्टिविटी को लेकर 9-14 साल की लड़कियों की संख्या का एक डेटा तैयार करें. स्कूलों को कहा गया है कि वह पीटीएम में आने वाले अभिभावकों को इसकी जानकारी दें.
बता दें कि महिलाओं को होने वाले कैंसर में यह दूसरा सबसे बड़ा कैंसर है. वैश्विक सर्वाइकल कैंसर के मामलों में भारत में सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं. सर्वाइकल कैंसर के समय पर पता चलने पर रोका जा सकता है और उसका इलाज संभव है. बताया जाता है कि अधिकांश सर्वाइकल कैंसर ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (एचपीवी) से जुड़े होते हैं और सर्वाइकल कैंसर के अधिकांश मामलों को एचपीवी वैक्सीन से रोका जा सकता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
केंद्र सरकार स्कूल में लड़कियों को लगाएगी यह वैक्सीन, कैंसर से होगा बचाव, पढ़ें पूरी डिटेल