भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता और केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने कर्नाटक की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कुछ ऐसा बोल दिया जिसके चलते उन्हें अब माफी मांगनी पड़ी है. उन्होंने कहा कि तमिलनाडु से आकर एक आदमी बम लगा देता है, दिल्ली से आकर एक आदमी 'पाकिस्तान जिंदाबाद' कहता है और केरल से आने वाला एसिड अटैक करता है. अब शोभा करंदलाजे ने एक ट्वीट करके अपने बयान पर सफाई दी है और माफी मांगी है. उन्होंने कहा है कि उनका निशाना रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट के आरोपी की ओर था, इससे वह तमिलनाडु के लोगों की भावनाएं नहीं आहत करना चाहती थीं.

शोभा करंदलाजे के बयान के बाद तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के. स्टालिन ने उनकी आलोचना की. दरअसल, बेंगलुरु में रविवार को अजान के दौरान हनुमान चालीसा बजाने पर एक व्यापारी को पीटने की घटना के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा किए गए प्रदर्शन के दौरान शोभा ने कांग्रेस सरकार पर 'वोट बैंक की राजनीति' में शामिल होने और हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया.


यह भी पढ़ें- आई खुशखबरी, लोकसभा चुनाव के बीच इस दिन शुरू हो जाएगी Jewar Airport पर उड़ान 


स्टालिन ने किया पलटवार
बेंगलुरु नॉर्थ लोकसभा सीट से बीजेपी की उम्मीदवार ने कहा, ''कर्नाटक में कानून-व्यवस्था बेहद खराब हो गई है. तमिलनाडु से आए लोग यहां बम लगाते हैं, दिल्ली से आए लोग 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाते हैं और केरल से आने वाले लोग तेजाब हमले करते हैं.'' उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस की 'वोट बैंक की राजनीति' की कीमत हिंदू चुका रहे हैं.

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन ने केंद्रीय मंत्री की आलोचना करते हुए 'एक्स' पर लिखी, ''बीजेपी की केंद्रीय मंत्री शोभा के बेतुके बयान की कड़ी निंदा करता हूं. इस तरह के दावे करने के लिए या तो एनआईए का अधिकारी होना चाहिए या फिर रामेश्वरम कैफे विस्फोट से करीबी तौर पर जुड़ा होना चाहिए.'' उन्होंने कहा, ''स्पष्ट तौर पर उनके पास इस तरह के दावे करने का कोई अधिकार नहीं है. तमिल और कन्नड़ समुदाय के लोग समान रूप से बीजेपी की इस विभाजनकारी बयानबाजी को खारिज कर देंगे.''


यह भी पढ़ें- CAA पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, अगली सुनवाई 9 अप्रैल को होगी


हंगामे के बाद मांगी माफी
चौतरफा आलोचनाओं के बाद शोभा करंदलाजे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट करते हुए कहा, "मैं अपने तमिल भाइयों और बहनों को स्पष्ट करना चाहती हूं कि मेरे शब्द प्रकाश डालने के लिए थे परछाईं डालने के लिए नहीं. इसके बावजूद मैं देख रही हूं कि मेरे शब्दों से कुछ लोगों को तकलीफ हुई, उसके लिए मैं माफी मांगती हूं. मेरा बयान उन लोगों को केंद्रित था जो कृष्णागिरी के जंगलों में ट्रेनिंग लेते हैं और रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट से जुड़े रहे हैं. अगर तमिलनाडु से जुड़े किसी भी शख्स को तकलीप हुई तो मैं तहेदिल से माफी मांगती हूं. साथ ही, मैं अपना बयान वापस लेती हूं."

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.

Url Title
central minister Shobha Karandlaje says sorry for her comment on tamilnadu people in karnakta
Short Title
BJP नेता बोलीं, 'तमिलनाडु से आकर कर्नाटक में बम लगाते हैं', अब मांगी माफी
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
शोभा करंदलाजे
Caption

शोभा करंदलाजे

Date updated
Date published
Home Title

BJP नेता बोलीं, 'तमिलनाडु से आकर कर्नाटक में बम लगाते हैं', अब मांगी माफी

Word Count
589
Author Type
Author