डीएनए हिंदी: केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) अपने बयानों के लिए काफी चर्चा में रहते हैं. अब नितिन गडकरी ने किसानों को ही कह दिया है कि वे सरकार के भरोसे न रहें. उन्होंने किसानों को यह भी कहा कि वे अपने कृषि उत्पादों (Agriculture Products) की मार्केटिंग खुद करें और उसके निर्यात के लिए खुद की कंपनियां बनाएं. मुआवजे की आस देख रहे महाराष्ट्र के किसानों से नितिन गडकरी ने कहा कि सरकार से ज्यादा उम्मीद न लगाएं.

महाराष्ट्र में हर साल की तरह ही इस बार भी कई जिलों में भारी बारिश हुई है. इससे खेती को काफी नुकसान हुआ है. महाराष्ट्र के किसानों आस लगाए बैठे हैं कि फसल के नुकसान के लिए उन्हें केंद्र सरकार और राज्य सरकार से कुछ मुआवजा मिलेगी. नागपुर में किसानों को संबोधित करते हुए नितिन गडकरी ने उन्हें स्वावलंबी बनने की सीख दे डाली. नितिन गडकरी ने कहा कि सरकार के भरोसे न रहें बल्कि खुद से प्रयास शुरू करें.

यह भी पढ़ें- 101 साल की उम्र में BB Lal का निधन, आर्कियोलॉजिस्ट जिसने राम मंदिर के लिए जुटाया था सबूत

किसानों को 'गुरुमंत्र' दे गए नितिन गडकरी
नितिन गडकरी ने आगे कहा, 'सरकार पर ज्यादा भरोसा मत करो. ऐसा मैं इसलिए कह रहा हूं क्योंकि मैं सरकार में हूं. अगर कृषि क्षेत्र में विकास करना है तो खुद से पहल करिए. मैंने एक किसान के रूप में अपनी उपज के लिए खुद से मार्केट ढूंढा. आपको भी इसी दिशा में काम करना चाहिए.' उन्होंने किसानों को सलाह दी कि 50 से 100 किसानों को मिलाकर एफपीओ बनाएं और संगठित होकर काम करें.

यह भी पढ़ें- 9/11 Attack: वो काला दिन जब सहम गई थी पूरी दुनिया, जानें कैसे दहल उठा था अमेरिका

एग्रोविजन फाउंडेशन और सरकारी निकाय 'कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. बीजेपी नेता ने कहा कि 50 से 100 किसानों को कृषक उपज कंपनी बनाने के लिए एक साथ आना चाहिए, ताकि वे अपने उत्पादों को ओपन मार्केट में बेच सकें. उन्होंने कहा कि ऐसे ग्रुप अपना खुद का कोल्ड स्टोरेज भी बना सकते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
central minister nitin gadkari asks farmers not to trust too much on government
Short Title
Nitin Gadkari बोले- सरकार पर ज्यादा भरोसा मत करो, किसानों को दिया खास मंत्र
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी. (फोटो-PTI)
Caption

केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी. (फोटो-PTI)

Date updated
Date published
Home Title

Nitin Gadkari ने दिया बड़ा बयान, जानिए किसानों से क्‍यों कहा सरकार पर ज्‍यादा भरोसा मत करो