डीएनए हिंदी: वर्ल्ड नो टोबैको डे (World No Tobacco Day) के मौके पर भारत सरकार ने एक अहम कदम उठाया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने नए नियम जारी किए हैं जिनके मुताबिक अब OTT प्लेटफॉर्म्स पर भी तंबाकू विरोधी चेतावनी दिखानी होगी. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि ओटीटी पर कॉन्टेंट दिखाने वाले पब्लिशकर अगर इन नियमों का पालन नहीं करते हैं, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
भारत सरकार ने यह कदम तंबाकू के खिलाफ जागरूकता फैलाने के मकसद से किया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपनी अधिसूचना में का है, 'अगर कोई पब्लिशर इन नियमों को नहीं मानता है तो स्वास्थ्य मंत्रालय, सूचना प्रसारण मंत्रालय और इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की एक कमेटी स्वत: संज्ञान लेकर इस मामले में कार्रवाई करेगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
अब OTT पर भी दिखानी होगी तंबाकू विरोधी चेतावनी, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए नए नियम