डीएनए हिंदी: व्यक्तिगत डाटा संरक्षण विधेयक (Personal Data Protection) जिसे 2019 में लाया गया था और विपक्ष द्वारा लगातार सरकार पर हमला बोला जा रहा था. इस विधेयक को 81 संसोधनों के बाद वापस ले लिया गया है. व्यक्तिगत डाटा संरक्षण विधेयक 2019 की बात करें तो इसमें य़ह विनियमित करने की मांग की गई थी कि कंपनियों और सरकार द्वारा किसी व्यक्ति के डाटा का उपयोग किस तरह किया जा सकता हैं.

विपक्षी दलों के विरोध के बाद इसे एक संयुक्त संसदीय समीति (JPC) के पास गया था. समिति द्वारा 81 संसोधोनों का प्रस्ताव दिया गया फिर सरकार ने इस विधेयक को वापस ले लिया है. वहीं अब माना जा रहा है कि इस विवादित विधेयक को वापस लेने के बाद अब नया विधेयक लाया जा सकता है. 

अगर खरीदना है iPhone 13 तो इस जबरदस्त ऑफर का तुरंत उठाएं फायदा

नए कानून पर काम कर रही सरकार

सरकारी सूत्रों के अनुसार संयुक्त संसदीय समीति के रिपोर्ट पर विचार करते हुए एक व्यापक कानूनी ढ़ाँचों पर काम किया जा रहा हैं. इससे नए कानूनी विधेयक का मार्ग प्रशस्त हो सके. विपक्षी दलों कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के विरोध के बाद इस विधेयक को संयुक्त संसदीय समीति के पास भेजा गया था. विपक्ष ने आरोप लगाया था कि य़ह विधेयक गोपनीयता के मौलिक अधिकारों का उल्लघंन करता है. इसमें 81 संसोधनों का प्रस्ताव आया था.

Reliance Jio के इन प्लान्स में मिलेंगे Netflix समेत कई OTT Apps के फ्री सब्सक्रिप्शन, जानिए कैसे उठाएं फायदा

डिजिटल कंपनियों ने भी किया था विरोध

विपक्षी दलों ने आरोप लगाया है कि इस कानून से लोगों की निजी जानकारी सरकार तक पहुंच जाएगी और सरकार इसका दुरुपयोग भी कर सकती है. फेसबुक और गूगल जैसी कंपनियां भी इस कानून के खिलाफ थीं. उनको डर था कि इस कानून के कारण अन्य़ देशों पर भी इसका प्रभाव पड़ेगा और बाकी देश भी स्थानीयकरण की नीति लाने लगेंगे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Central Government withdrew Data Protection Bill JPC had proposed 81 amendments
Short Title
केंद्र सरकार ने वापस लिया डाटा प्रोटेक्शन बिल, JPC ने भेजा था 81 संशोधनों का प्र
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Central Government withdrew Data Protection Bill JPC had proposed 81 amendments
Date updated
Date published
Home Title

केंद्र सरकार ने वापस लिया डाटा प्रोटेक्शन बिल, JPC ने भेजा था 81 संशोधनों का प्रस्ताव