भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद उनके स्मारक (Manmohan Singh Memorial) बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. केंद्र सरकार ने उनके परिवार के लिए कुछ जगहों के विकल्प दिए हैं. अगर इनमें से किसी स्थान का चयन कर लिया जाता है, तो स्मारक का काम जल्द शुरू हो जाएगा. इन विकल्पों में राष्ट्रीय स्मृति स्थल समेत कुछ अन्य स्थान भी शामिल हैं.
बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री का 26 दिसंबर 2024 को निधन हो गया था. केंद्र सरकार उनका स्मारक बनाना चाहती है, जिसके लिए अभी तक स्थान का चयन नहीं हुआ है. सूत्रों के अनुसार मनमोहन सिंह का स्मारक बनाने के लिए राजघाट, राष्ट्रीय स्मृति स्थल और किसान घाट समेत अन्य जगहों का सुझाव दिया गया है.
ट्रस्ट का होगा गठन
शहरी विकास मंत्रालय के अधिकारियों ने स्मारक के लिए राजघाट और उसके आसपास जगहों का मुआयना किया है.परिवार की ओर से जगह चुनने के बाद ट्रस्ट का गठन किया जाएगा, जो स्मारक के निर्माण का काम शुरू करेगा. ट्रस्ट ही स्मारक की जगह के लिए आवेदन करेगा. जमीन आवंटन होने के बाद CPWD के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर होंगे. इसके बाद स्मारक का काम शुरू किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- फसल बीमा के लिए 69,516 करोड़, 1350 रुपये में DAP खाद... नए साल पर किसानों को मिली बड़ी सौगात
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने दिल्ली के AIIMS में 26 दिसंबर को आखिरी सांस ली थी. वह 92 वर्ष के थे. 28 दिसंबर को नई दिल्ली के निगमबोध घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया था. उनके निधन के बाद केंद्र सरकार ने सात दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की थी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
कहां बनेगा मनमोहन सिंह का स्मारक? सरकार ने पूर्व PM के परिवार को दिए इन जगहों के विकल्प