डीएनए हिंदी: केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में समलैंगिक विवाह की मान्यता देने संबंधी याचिका का विरोध किया है. केंद्र सरकार ने कहा है कि ये याचिकाएं शहरी एलीट विचारों को दर्शाती है. साथ ही, उसने सुप्रीम कोर्ट में यह भी कहा कि समलैंगिक विवाहों को मान्यता देना या न देना, एक कानूनी काम है और इस पर अदालतों को फैसला देने से बचना चाहिए. इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में 18 अप्रैल से सुनवाई शुरू होगी.

केंद्र ने इन याचिकाओं के विचारणीय होने पर सवाल करते हुए कहा कि इस अदालत के सामने जो (याचिकाएं) पेश किया गया है, वह सामाजिक स्वीकृति के उद्देश्य से मात्र शहरी संभ्रांतवादी विचार है. सरकार ने कहा, 'सक्षम विधायिका को सभी ग्रामीण, अर्द्ध-ग्रामीण और शहरी आबादी के व्यापक विचारों और धार्मिक संप्रदायों के विचारों को ध्यान में रखना होगा. इस दौरान पर्सनल लॉ के साथ-साथ विवाह के क्षेत्र को नियंत्रित करने वाले रीति-रिवाजों और इसके अन्य कानूनों पर पड़ने वाले अपरिहार्य व्यापक प्रभावों को भी ध्यान में रखना होगा.'

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव में जातिगत जनगणना होगा मुख्य एजेंडा? राहुल गांधी ने पीएम मोदी को दी चुनौती 

'अदालतें न बनाएं इस पर कानून'
केंद्र सरकार ने समलैंगिक विवाह की कानूनी वैधता का अनुरोध करने वाली याचिकाओं के एक समूह के जवाब में दायर एफिडेविट में ये बातें कहीं हैं. इसमें कहा गया है कि विवाह एक सामाजिक-वैधानिक संस्था है, जिसे भारत के संविधान के अनुच्छेद 246 के तहत एक अधिनियम के माध्यम से केवल सक्षम विधायिका द्वारा बनाया जा सकता है, मान्यता दी जा सकती है, कानूनी वैधता प्रदान की जा सकती है और विनियमित किया जा सकता है. केंद्र ने कहा, 'इसलिए अर्जी देने वाले का यह विनम्र अनुरोध है कि इस याचिका में उठाए गए मुद्दों को निर्वाचित जन प्रतिनिधियों के विवेक पर छोड़ दिया जाए, क्योंकि ये प्रतिनिधि ही लोकतांत्रिक रूप से व्यवहार्य और ऐसे वैध स्रोत हैं, जिनके माध्यम से किसी नए सामाजिक संस्थान का गठन किया जा सकता है/उसे मान्यता दी जा सकती है और/या उसे लेकर समझ में कोई बदलाव किया जा सकता है.' 

यह भी पढ़ें- नवजोत सिंह सिद्धू के घर पर हुई घुसपैठ, कांग्रेस नेता ने बताया अपनी सुरक्षा में चूक

सुप्रीम कोर्ट के 5 जजों की संविधान पीठ देश में समलैंगिक विवाह को कानूनी रूप से वैध ठहराए जाने का अनुरोध करने वाली याचिकाओं पर मंगलवार को सुनवाई करेगी. इस बेंच में चीफ जस्टिस डी. वाई. चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति एस. के कौल, न्यायमूर्ति एस. रवींद्र भट, न्यायमूर्ति पी. एस. नरसिम्हा और न्यायमूर्ति हिमा कोहली शामिल हैं. सुप्रीम कोर्ट ने इन याचिकाओं को 13 मार्च को पांच जजों इस संविधान पीठ के पास भेज दिया था और कहा था कि यह मुद्दा बुनियादी महत्व का है. इस मामले की सुनवाई और फैसला देश पर व्यापक प्रभाव डालेगा, क्योंकि आम नागरिक और राजनीतिक दल इस विषय पर अलग-अलग विचार रखते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
central government submits response on gay marriages in india
Short Title
समलैंगिक पर सुप्रीम कोर्ट में बोली केंद्र सरकार, 'ये सिर्फ कुछ शहरी एलीट का विचा
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Representative Image
Caption

Representative Image

Date updated
Date published
Home Title

समलैंगिक विवाह पर सुप्रीम कोर्ट में बोली केंद्र सरकार, 'ये सिर्फ शहरी एलीट का विचार है'