डीएनए हिंदी: CBSE Exams 2023 Time Table- सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने एकेडमिक सेशन 2022-23 के लिए क्लास 10 और क्लास 12 के बोर्ड एग्जाम की डेटशीट जारी कर दी है. बृहस्पतिवार को जारी डेटशीट के हिसाब से क्लास 10 के एग्जाम (CBSE Class 10 board exam 2023) 15 फरवरी से 21 मार्च तक आयोजित किए जाएंगे, जबकि क्लास 12 के एग्जाम (CBSE Class 12 board exam 2023) 15 फरवरी से 5 अप्रैल के बीच होंगे. स्टूडेंट्स को CBSE board exam schedule का ज्यादा डिटेल देखना है तो वो इसके लिए cbse.gov.in पर लॉगइन कर सकते हैं.
क्लास 10 बोर्ड एग्जाम की शुरुआत पेंटिंग, राय, गुरुंग तमांग, शेरपा व थाई पेपर्स के साथ होगी, जबकि आखिरी पेपर मैथामेटिक्स स्टैंडर्ड और मैथामेटिक्स बेसिक सब्जेक्ट का आयोजित किया जाएगा. ज्यादातर पेपर्स की टाइमिंग सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक रहेगी.
क्लास 12 के लिए बोर्ड एग्जाम में पहले दिन एंटरप्रिन्योरिशप का पेपर होगा, जबकि 5 अप्रैल को आखिरी पेपर साइकोलॉजी का आयोजित किया जाएगा. क्लास 12 के बोर्ड एग्जाम के ज्यादातर सब्जेक्ट के पेपर भी सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक आयोजित किए जाएंगे.
ऐसे कर सकते हैं CBSE Date sheet Download
- स्टूडेंट वेब ब्राउजर पर CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in ओपन कर लें.
- सामने खुलने वाले होम पेज पर आपको 'Main website' मेन्यू पर क्लिक करना होगा.
- इसमें जब आप स्क्रोल करेंगे तो 'LATEST @ CBSE' नजर आएगा.
- इस मेन्यू में आपको डेटशीट से जुड़ा हुआ नोटिफिकेशन दिखाई देगा.
- नोटिफिकेशन पर क्लिक करने पर आपके लिए डेटशीट खुल जाएगी.
- डाउनलोड बटन पर क्लिक करने के बाद उसे आप सेव कर सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
CBSE Board Exams Datesheet 2023: इस दिन से होंगे 10वीं, 12वीं के बोर्ड एग्जाम, ऐसे डाउनलोड करें डेटशीट