डीएनए हिंदी: CBSE Board ने 3 जुलाई को Pariksha Sangam Portal लॉन्च किया. परीक्षा संगम पोर्टल पर स्कूल, क्षेत्रीय कार्यालयों और सीबीएसई के मुख्यालयों द्वारा छात्रों को लेकर जारी की जाने वाली सभी तरह की सूचनाएं उपलब्ध होंगी. बता दें कि सीबीएसई बोर्ड टर्म 2 परीक्षा का रिजल्ट अबतक जारी नहीं किया गया है. ऐसे में संगम पोर्टल (http://parikshasangam.cbse.gov.in/) के लॉन्च होने के बाद अब सभी सूचनाएं एक जगह पर ही मिल जाएंगी. छात्रों को अब रिजल्ट की अपडेट के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा.
कब से चालू होगा पोर्टल
इस पोर्टल को जल्द चालू किया जाएगा क्योंकि 9वीं और 10वीं के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया इसी हफ्ते शरू होने वाली है. वहीं दसवीं और बारहवीं के छात्र रिजल्ट के इंतजार में हैं. वे सभी छात्र रिजल्ट को इस वेबसाइट पर देख सकेंगे. इस पोर्टल से स्कूल के रिजल्ट डाउनलोड किए जा सकते हैं. छात्र किसी भी तरह की समस्या होने पर पोर्टल के जरिए स्कूल से संपर्क कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: कानून मंत्री को ही नहीं रास आई नूपुर शर्मा पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी, कही ये बात
परीक्षा संगम दरअसल परीक्षा से जुड़ी सभी तरह की गतिविधियों का एक सेंटर रहेगा. सीबीएसई की लगभग सारी प्रक्रियाएं अब ऑनलाइन माध्यम से पूरी की जा रही हैं. कुछ काम केवल स्कूलों और क्षेत्रीय कार्यालयों के बीच थे और स्कूल वहां से प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर शिकायत भी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Shivraj Singh Chouhan बोले- गुंडों से खाली कराई है 21 हजार एकड़ जमीन, अब गरीबों में बांटूंगा
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
CBSE बोर्ड रिजल्ट से पहले आया नया पोर्टल, यहां मिलेगी हर जानकारी