डीएनए हिंदी: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन यानी सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं (CBSE Board Exams 2023) फरवरी में शुरू होनी हैं. इसके लिए एक-दो दिन में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए टाइम टेबल (CBSE Exam Time Table) जारी किया जाने वाला है. खबरों के मुताबिक, बोर्ड की परीक्षा 15 फरवरी के बाद शुरू होगी. हालांकि, इससे पहले प्रैक्टिकल परीक्षाएं (CBSE Practical Exams) 1 जनवरी 2023 से ही शुरू हो जाएंगी. अगर आप बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए ज़रूरी है कि आप हर मौके पर सबसे आगे रहें. इसलिए डेट शीट आते ही उसे डाउनलोड कर लें और उसी के हिसाब से अपनी प्लानिंग शुरू कर दें.
परीक्षा में अब लगभग 40 से 45 दिन बाकी हैं. ऐसे में अगर आप टाइम टेबल के हिसाब से रिवीजन का प्लान बनाएं तो आप बड़े आराम से अच्छे नंबर ला सकते हैं. इसके लिए ज़रूरी है कि आप सही टाइम टेबल को आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करें. सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए cbse.gov.in सर्च करें. यहां वेबसाइट के कई सारे सेगमेंट हैं. आपको "Main Website" पर जाना है. यहीं से आप टाइम टेबल डाउनलोड कर सकेंगे.
यह भी पढ़ें- बस कुछ ही घंटों में आ जाएगी डेट शीट, ऐसे करें cbse.gov.in पर जाकर डाउनलोड
यहां डाउनलोड करें टाइम टेबल
अगर आपको cbse.gov.in पर किसी तरह की समस्या हो रही हो तो आप cbse.nic.in पर जाकर भी टाइमटेबल डाउनलोड कर सकते हैं. ध्यान दें कि इन आधिकारिक वेबसाइट के अलावा किसी अन्य वेबसाइट के चक्कर में न पडें, वरना आप धोखे में पड़ सकते हैं और आपकी सारी मेहनत पर पानी फिर सकते हैं.
टाइम टेबल डाउनलोड करने के बाद क्या करें?
सबसे पहले टाइमटेबल का प्रिंट आउट लें और उसे अपनी स्टडी टेबल के पास चिपका लें. इसमें, अपने विषयों और उनकी तारीखों को हाइलाइट कर दें. इसके साथ ही, हर पेपर के बीच में आने वाले गैप के दिनों की अच्छे से गिनती कर लें. अगर पेपर लगातार हों तो आपको उन विषयों की तैयारी सबसे पहले करनी है. ध्यान दें कि थ्योरी वाले विषयों की तैयारी अच्छे से कर लें.
यह भी पढ़ें- CBSE ने जारी परीक्षा की तारीख, जानिए कब होगा कौन सा पेपर
कम समय में कैसे करें बोर्ड परीक्षा की तैयारी
इस टाइम टेबल के हिसाब से अपनी पढ़ाई के घंटे, विषयों के लिए समय और उन्हें पूरा करने का समय निर्धारित करें. अपना टाइम टेबल इस तरह बनाएं कि पहला पेपर होने से लगभग 10 दिन पहले आपके सभी विषयों की तैयारी पूरी हो जाए. इन 10 दिनों में हर दिन कोशिश करें कि अनसॉल्व पेपर और पिछले साल के पेपर हल करें. ये पेपर तय समय में हल करने की कोशिश करें. इससे आपको पेपर देने की प्रैक्टिस हो जाएगी.
अगर आप 10वीं में हैं तो पेपर लिखने की प्रैक्टिस जरूर करें. घड़ी देखकर अनसॉल्व पेपर हल करें और कोशिश करें कि तय समय में ही आप पूरा पेपर हल कर लें. इसमें रफ्तार के साथ-साथ हैंड राइटिंग पर भी ध्यान दें. अगर आपने सही टाइम टेबल के हिसाब से पढ़ाई, रिवीजन और राइटिंग प्रैक्टिस की तो आपको बोर्ड एग्जाम में सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
CBSE Exam 10th and 12th Time Table: टाइम टेबल आते ही करें ये काम, परीक्षा में रहेंगे सबसे आगे