CBSE Board Class 10 Term 2 Result: सीबीएसई बोर्ड आज 10वीं कक्षा के टर्म 2 का रिजल्ट जारी कर सकता है. सीबीएसई बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in, cbseresults.nic.in पर ऑनलाइन जारी करेगा. हालांकि सीबीएसई की तरफ से कक्षा 10 के रिजल्ट की डेट और टाइम की आधिकारिक सूचना अभी तक जारी नहीं की गई है.
शिक्षा मंत्रालय (Education Ministry) के अधिकारियों ने पिछले हफ्ते सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट के लिए अस्थायी तारीखें साझा की थीं. साझा किए गए शेड्यूल के अनुसार, बोर्ड आज कक्षा 10 के रिजल्ट और 10 जुलाई को कक्षा 12 के रिजल्ट जारी कर सकता है. रुझानों के आधार पर कहा जा सकता है कि सीबीएसई बोर्ड सुबह 11 बजे के आसपास परिणाम जारी कर सकता है.
पढ़ें- CBSE 10th-12th Result 2022 Kab Ayega? इस दिन खत्म होगा इंतजार, जानें पूरी डिटेल
आपको बता दें कि सीबीएसई बोर्ड क्लास 10 के टर्म 2 (CBSE Board Class 10 Term 2 Result) के रिजल्ट के जारी होने की आज की तिथि और समय संभावित है. क्लास 10 टर्म 2 के रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in, cbse.gov.in और results.gov.in पर ऑनलाइन जारी किए जाएंगे. इनके अलावा, छात्र अपने CBSE 10वीं के परिणाम डिजिलॉकर पर, SMS के माध्यम से, उमंग ऐप पर और आईवीआर सिस्टम के माध्यम से भी देख सकते हैं.
पढ़ें- CBSE बोर्ड रिजल्ट से पहले आया नया पोर्टल, यहां मिलेगी हर जानकारी
ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट?
CBSE 10th Result 2022 – How to check CBSE Result online
- आधिकारिक वेबसाइट - cbse.gov.in या cbseresults.nic.in पर जाएं
- होमपेज पर, सीबीएसई टर्म 2 रिजल्ट फॉर क्लास 10 के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
- अपना रोल नंबर, स्कूल कोड और जन्म तिथि एंटर करें.
- CBSE 10th Result 2022 आपकी स्क्रिन पर डिस्प्ले होगा.
- डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
CBSE 10th Class Result: आज आएगा टर्म 2 का रिजल्ट, ऐसे करें चेक