डीएनए हिंदी: लैंड फॉर जॉब घोटाले के मामले में सीबीआई आज बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से पूछताछ करेगी. इस मामले में स्पेशल कोर्ट लालू परिवार के लोगों समेत सभी 16 आरोपियों को पहले ही जमानत दे चुकी है. हाल ही में सीबीआई ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी यानी पूर्व सीएम राबड़ी देवी से भी पूछताछ की थी. तेजस्वी यादव को पहले भी सीबीआई ने पेश होने को कहा था कि लेकिन अपनी पत्नी की खराब तबीयत के कारण वह पेश नहीं हुए थे.
इस मामले में सीबीआई ने पटना में राबड़ी देवी के घर जाकर उनसे पूछताछ की थी. उसके बाद दिल्ली में लालू प्रसाद यादव से भी पूछताछ की थी. मामले में लालू और राबड़ी देवी के अलावा उनकी बेटी और आरजेडी सांसद मीसा भारती और तेजस्वी यादव समेत कुल 16 लोगों को आरोपी बनाया गया है. इसी मामले में सीबीआई ने कई ठिकानों पर छापेमारी भी की थी.
यह भी पढ़ें- कर्नाटक चुनाव: कांग्रेस ने जारी की 124 कैंडिडेट की लिस्ट, मनचाही कोलार सीट से नहीं लड़ेंगे सिद्धारमैया
क्या जानना चाह रही है सीबीआई?
सीबीआई इस मामले के सभी आरोपियों से पूछताछ करके यह जानना चाह रही है कि उन्हें इस घोटाले के बारे में कितनी जानकारी है. दरअसल, आरोप है कि लालू यादव के रेलमंत्री रहते हुए कई लोगों को जमीन के बदले नौकरियां दी गईं. ये जमीनें लालू यादव के परिवार के लोगों के नाम रजिस्टर करवाई गईं. अब सीबीआई सभी से पूछताछ कर रही है कि जब जमीनें उनके नाम लिखवाई गईं तो उन्हें इसके बारे में कितना पता था.
यह भी पढ़ें- पंजाब से भागकर दिल्ली आ गया अमृतपाल? दिल्ली और पंजाब पुलिस की छानबीन जारी
सीबीआई ने पहले ही साफ किया है कि तेजस्वी यादव को गिरफ्तार नहीं किया जाना है सिर्फ उनका बयान दर्ज किया जाना है. तेजस्वी यादव ने दिल्ली हाई कोर्ट में अर्जी देकर अपील की थी कि उन्हें पूछताछ से छूट दी जाए. हालांकि, हाई कोर्ट ने उनकी यह अपील स्वीकार नहीं की.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
लैंड फॉर जॉब: CBI के सामने पेशी से पहले बोले तेजस्वी यादव- हम लड़ेंगे और जीतेंगे