डीएनए हिंदी: सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने मवेशी तस्करी घोटाला (Cattle smuggling scam) मामले की जांच के सिलसिले में बुधवार को पश्चिम बंगाल (West Bengal) के बीरभूम (Birbhum)जिले में 13 अलग-अलग जगहों पर रेड डाली है. CBI की अलग-अलग टीमों ने इलमबाज़ार और नानूर इलाके में स्थित मोहम्मद नजीबुद्दीन उर्फ तुलु मंडल, अब्दुल करीम खान और जियाउला हक शेख उर्फ मुक्तो समेत तृणमूल कांग्रेस (TMC) के स्थानीय नेताओं के आवासों पर छापेमारी की.
अधिकारियों के मुताबिक केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों ने टीएमसी के बीरभूम अध्यक्ष अनुब्रत मंडल के सहयोगी और पत्थर कारोबारी टुलु मंडल के आवास पर भी छापेमारी की.
Mamata Cabinet Reshuffle: पार्थ चटर्जी से जुड़े विवाद के बीच ममता कैबिनेट का विस्तार, शामिल किए गए 9 नए चेहरे
करीम खान फरार, क्या होगा अगला कदम
छापेमारी करने गई टीम ने कहा, 'करीम खान काफी समय से फरार हैं और उनका मोबाइल नंबर भी पहुंच से बाहर है. अनु्ब्रत मंडल इससे पहले दो बार सीबीआई के सामने पेश हुए थे. जांच के तहत उनके निजी बॉडीगार्ड को भी गिरफ्तार किया गया है.
'महंगे बैग' को लेकर Mahua Moitra का पलटवार, कहा-झोला लेकर आए थे, झोला लेकर चल पड़ेंगे
CBI रेड में क्या-क्या हुआ हासिल?
सीबीआई ने एक बयान में कहा, छापेमारी के दौरान 17 लाख रुपये नकद, 10 मोबाइल फोन सहित विद्युत उपकरण, पेन ड्राइव, हार्ड डिस्क के अलावा कई आपत्तिजनक दस्तावेज और लॉकर की चाबी बरामद की गई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बंगाल में TMC नेताओं के घरों पर CBI की रेड, रडार पर कई दिग्गज!