Caste Census in Telangana : तेलंगाना में आज से जातीय सर्वेक्षण शुरू हो गया है. इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बड़ा बयान सामने आया. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चैलेंज करते हुए कहा कि वे आरक्षण में 50 प्रतिशत की सीमा को तोड़ेंगे. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि भाजपा देश में एक व्यापक जाति जनगणना नहीं करवाना चाहती है.
क्या बोले राहुल गांधी?
सोशल मीडिया साइट एक्स पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लिखा- 'मोदी जी, आज से तेलंगाना में जातिगत गिनती शुरू हो गई है. इससे मिलने वाले डेटा का इस्तेमाल हम प्रदेश के हर वर्ग के विकास के लिए नीतियां बनाने में करेंगे. जल्द ही यह महाराष्ट्र में भी होगा. सबको पता है कि भाजपा देश में एक व्यापक जाति जनगणना नहीं करवाना चाहती है. मैं मोदी जी से साफ कहना चाहता हूं- आप देश भर में जातिगत जनगणना को रोक नहीं सकते हैं. हम इसी संसद में जातिगत जनगणना को पास करके दिखाएंगे और आरक्षण पर से 50% की दीवार को तोड़ देंगे.'
यह भी पढ़ें - 'वो बर्दाश्त नहीं कर पा रहे OBC प्रधानमंत्री..', नांदेड़ में पीएम मोदी का कांग्रेस पर हमला, कहा-पहचान खत्म करने की मंशा
तेलंगाना में 1.17 करोड़ से अधिक घरों का होगा सर्वे
बता दें बीचे पांच नवंबर को राहुल गांधी हैदराबाद में आयोजित जाति जनगणना की बैठक में शामिल हुए थे. तब उन्होंने कहा था कि जिस तरह का जातिगत भेदभाव भारत में होता है, वैसा दुनिया में कहीं नहीं होता. उन्होंने कहा कि जाति आधारित भेदभाव के मामले में देश की स्थिति दुनिया में सबसे अधिक खराब है. मेरे लिए तेलंगाना राष्ट्रीय जाति जनगणना का मॉडल है. देश में 50 प्रतिशत आरक्षण की कृत्रिम सीमा को ध्वस्त कर दिया जाएगा. बता दें कि तेलंगाना सरकार ने शनिवार को जातिगत जनगणना शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि अगले कुछ सप्ताह में 80,000 गणनाकर्ता 33 जिलों के 1.17 करोड़ से अधिक घरों का सर्वे कराया जाएगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'मोदी जी तेलंगाना में जातिगत गिनती शुरू, अब महाराष्ट्र की बारी', राहुल गांधी का PM मोदी को चैलेंज, कहा-आरक्षण में 50% की सीमा तोड़ेंगे