उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में रिश्तों को तारतार करने वाला एक मामला सामने आया है. यहां एक महिला का अश्लील वीडियो सार्वजनिक करने और उसे डिलीट करने के नाम पर 50 हजार रुपये डिमांड करने के मामले में तीन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. महिला को ब्लैकमेल करने दो जेठ और एक अन्य रिश्तेदार शामिल है.
पुलिस के अनुसार,भदोही के सुरयावा थानाक्षेत्र स्थित एक गांव की 30 साल की महिला की तहरीर पर उसके दो सगे जेठ और उनके एक ममेरे भाई के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस अधीक्षक (एसपी) मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि महिला का पति मुंबई में रहकर काम करता है और महिला का किसी व्यक्ति से अवैध संबंध का अश्लील वीडियो बनाकर उसके दो जेठ ने 25 जून 2024 को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया था.
वीडियो डिलीट करने के लिए 50 हजार
उन्होंने बताया कि बाद में दोनों जेठों ने वीडियो डीलीट करने के नाम पर महिला से 50,000 रुपये भी ले लिए, लेकिन वीडियो डिलीट नहीं किया. एसपी ने बताया कि इसी बीच जेठ के मामा का लड़का भी महिला के उसी वीडियो को लेकर उसके मोबाइल पर अश्लील वीडियो और ऑडियो भेजने लगा. उन्होंने बताया कि उक्त अश्लील वीडियो की जानकारी महिला के पति को मुंबई में हुई तो उसने तीनों से सवाल किया.
अधिकारी ने बताया कि इस पर तीनों ने महिला के पति से कहा-जिस व्यक्ति के साथ तुम्हारी पत्नी का अवैध संबंध का वीडियो बना है, उसे मार डालो नहीं तो हम लोग ऐसे ही उसका अश्लील वीडियो वायरल करते रहेंगे.
उन्होंने कहा कि महिला ने अपनी तहरीर में तीनों पर लगातार पैसे की मांग करके ब्लैकमेल करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. इस संबंध में एक मामला दर्ज करके जांच करने और विधिक कार्रवाई करने आदेश दिया गया है. पुलिस के अनुसार आरोपी घर से फरार हो गए हैं और उनकी तलाश की जा रही है.
(With PTI inputs)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
महिला का पहले अश्लील वीडियो बनाया, फिर डिलीट करने के नाम पर ऐंठे 50 हजार, FIR दर्ज