Crime: हरियाणा के गुरूग्राम से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आया है. यहां पर पुलिस ने लुटेरों की एक गैंग को पकड़ने के लिए इतना जबरदस्त प्लान बनाया कि एक झटके में लुटेरे हाथ आ गए. दरअसल तीन हथियारबंद लोगों को गिरोह रात के अंधेरे में सड़क पर घात राहगीरों को लूटने के लिए घात लागए बैठा था.
सेक्टर 72 का मामला
मामला गुड़गांव के सेक्टर 72 है, लेकिन इन लुटेरों को पता नहीं था कि आज की लूट उनके लिए जिंदगी भर का सबक बनने जा रही है. दरअसल लुटेरों ने SUV को लूटने का प्लान बनाया था. गाड़ी जैसे ही इनके पास पहुंची इन्होंने तुरंत गाड़ी को रोक लिया. इस लूट क बाद इन सभी लुटेरों को सीधे जेल जाना पड़ गया.
ये भी पढ़ें: फर्जी पेमेंट ऐप्स से बढ़ी ठगी, साइबर एक्सपर्ट्स ने दिए धोखाधड़ी से बचने के टिप्स
गैंग बनाकर राहगीरों को लूट रहे थे
पुलिस के मुताबिक एसआई राज कपूर, हेड कांस्टेबल अनिल कुमार, कांस्टेबल हेमचंद्र और गोरी शंकर एक सरकारी गाड़ी बोलेरो में हीरो होंडा चौक के पास गश्त कर रहे थे. पुलिस को सूचना मिली थी की इस रास्ते में कुछ लोग गैंग बनाकर राहगीरों को लूट रहे हैं, तभी पुलिस की टीम घटना स्थल के लिए रवाना हो गई.
पुलिस की वर्दी में देख उड़ गए होश
गश्ती दल ने गिरोह को सतर्क करने से बचने के लिए अपनी बोलेरो से नीली और लाल बत्ती भी हटा दी थी. जैसे पुलिस की गाड़ी घटना स्थल पर पहुंची लुटेरों ने गाड़ी को रोका और गाड़ी के पास आए, जैसे ही उन्होंने पुलिस की वर्दी में देखी, आरोपी भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन उन्हें मौके से तुरंत पकड़ लिया गया है.
- Log in to post comments
लुटेरों ने बनाया SUV लूटने का प्लान, रात को गाड़ी रोककर अंदर देखा तो उड़ गए होश, उल्टे पांव भागने लगे लुटेरे