डीएनए हिंदी: राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में नए साल की शुरुआत में ही एक भीषण सड़क हादसा (Road Accident) हो गया. हादसे में कार सवार 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है. घायल को सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया. यहां से उसे जयपुर रेफर किया गया है.
राजस्थान के हनुमानगढ़ के मेगा हाईवे किनारे बिसरासर गांव में स्थित है. यहां से गुजरते समय रविवार देर रात एक कार और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई. हादसा इतना खतरनाक था कि मौके पर ही कार सवार 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है. हादसे के बाद मौके पर चिख पुकार मच गई. मौके से गुजर रहे राहगीरों ने पुलिस को सूचना देकर घायल को कार से निकालने का प्रयास किया. पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया. यहां उसे जयपुर रेफर कर दिया गया है.
मौके से भाग निकला ट्रक ड्राइवर
वहीं कार और ट्रक की भिड़त के बाद आरोपी ड्राइवर मौक से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने हादसे में जान गवाने वाले युवकों के परिजनों को मामले की जानकारी दी है. हालांकि दुर्घटना में मरने वालों का अब तक नाम और पता नहीं मिल सका है. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर आरोपी ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
राजस्थान में बड़ा सड़क हादसा, ट्रक और कार की जबरदस्त टक्कर में 5 लोगों की मौत एक की हालत गंभीर