डीएनए हिंदी: खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में भारत और कनाडा के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. कनाडा ने भारत में मौजूद अपने 41 राजनयिकों को वापस बुला लिया है. कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली (Melanie Joly) ने राजनयिकों को बुलाने की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 20 अक्टूबर तक कनाडा के 41 राजनयिक अपनी फैमिली के साथ वापस लौट आएंगे. जोली ने कहा कि हम जवाबी कार्रवाई नहीं करेंगे. यानी भारतीय राजनयिकों को कनाडा छोड़ने का आदेश नहीं देंगे.

मेलानी जोली ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि भारत के फैसले से दोनों देशों के रिश्ते पर असर पड़ेगा. हमने चंडीगढ़, महाराष्ट्र के मुंबई और कर्नाटक के बेंगलुरु में अपनी व्यक्तिगत कॉन्सुलेट सर्विसेज रोक लगाने का फैसला किया है. जोली ने कहा कि जिन लोगों को कॉन्सुलर मदद की जरूरत है, वह हमारे दिल्ली स्थित दूतावास में जा सकते हैं. इसके अलावा फोन और ईमेल के जरिए भी व्यक्तिगत रूप से मदद ली जा सकती है.

ट्रूडो के बयान से तनाव 
बता दें कि 18 सितंबर को कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने हाइस ऑफ कॉमन्स में कहा था कि खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत की एजेंसियों का हाथ है. ट्रूडो के इस आरोप के बाद भारत और कनाडा के संबंधों में तनाव बढ़ गया. ‘द एसोसिएटेड प्रेस’ (एपी) ने पहले बताया था कि भारत ने कनाडा से अपने 62 राजनयिकों में से 41 को हटाने को कहा है. इसके बाद कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जॉली ने गुरुवार को कहा कि 41 राजनयिकों को भारत में सेवा से हटा दिया गया है.

इसे भी पढ़ें- 'हमारे नाम पर मत लड़ो', इजरायल के खिलाफ अमेरिकी सड़कों पर क्यों उतरे यहूदी?

जॉली ने कहा कि शेष 21 कनाडाई राजनयिक अपवाद हैं और वे भारत में ही रहेंगे. जॉली ने कहा कि राजनयिक छूट हटाना अंतरराष्ट्रीय कानून के खिलाफ है और इसी वजह से कनाडा जवाबी कार्रवाई नहीं करेगा. इससे पहले भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने भारत से कनाडाई राजनयिकों की संख्या कम किए जाने की मांग की थी और कहा था कि उनकी संख्या कनाडा में सेवारत भारतीय राजनयिकों की संख्या से अधिक है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
canada withdraws 41 diplomats from india consulate services stop of chandigarh mumbai and bengaluru
Short Title
कनाडा ने 41 राजनयिकों को बुलाया वापस, कॉन्सुलेट सर्विसेज पर भी लगाई रोक
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Canadian Prime Minister Justin Trudeau.
Caption

Canadian Prime Minister Justin Trudeau.

Date updated
Date published
Home Title

कनाडा ने 41 राजनयिकों को बुलाया वापस, कॉन्सुलेट सर्विसेज को भी रोका
 

Word Count
386