कनाडा अपनी पैंतराबाजी और जालसाजी की हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में भारत से टकराने के बाद अब मेक्सिको (Mexico) से भिड़ गया है. अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भरोसा जीतने के लिए कनाडा पीएम जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) और मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम (Claudia Sheinbaum Pardo) आमने-सामने आ गए हैं.
कनाडा और मेक्सिको के बीच टकराव की वजह सामानों पर लगने वाला टैरिफ है. दरअसल डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में चेतावनी दी थी दोनों देशों से आने वाले सभी सामानों और सेवाओं पर 25% टैरिफ लगाएंगे. ट्रंप की इस धमकी के बाद दोनों देशों में आश्ववासन जीतने की होड़ मच गई है.
जस्टिन ट्रूडो ने ट्रंप से की थी मुलाकात
जस्टिन ट्रूडो ने अपने कैबिनेट के साथ मीटिंग करके तय किया कि भविष्य में होने वाली व्यापार वार्ता से मेक्सिको को अलग रखा जाएगा. कनाडा अमेरिका के साथ व्यापार को मजबूत करने पर फोकस करेगा. ट्रूडो ने बीते रविवार ट्रंप से फ्लोरिडा में मुलाकात भी की थी. इस दौरान व्यापार समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई. हालांकि, इस अमेरिका की तरफ से यह आश्वासन नहीं दिया गया कि सामान पर 25% टैरिफ नहीं लगाएगा.
कनाडा के इस कदम को मेक्सिको ने धोखा बताया. मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम ने कहा कि उनके साथ जुड़े व्यापारिक साझेदारों को उनका सम्मान करना चाहिए. क्लाउडिया ने पिछले हफ्ते डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात की थी. इस दौरान उनपर इस बात का दबाव बनाया गया कि वह ड्रग्स और प्रवासी मुद्दों पर उनको विश्वास दिलाएं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
भारत के बाद अब Mexico से भिड़ा कनाडा, Donald Trump का भरोसा जीतने की मची होड़