संसद के शीतकालीन सत्र में लोकसभा में बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी के बीच तीखी बहस देखने को मिली. कल्याण बनर्जी ने इस तू-तू मैं-मैं के बीच सिंधिया को लेडी किलर तक कह दिया. इसके बाद शीलतकालीन सत्र एक बार फिर हंगामे की भेंट चढ़ गया. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा कि यह मेरा निजी मामला है.
क्यों शुरू हुई तू-तू, मैं-मैं
दोनों नेताओं के बीच बहस तब शुरू हुई जब लोकसभा में एक बिल पर चर्चा के दौरान टीमएमसी सांसद कल्याण बनर्जी अपनी बात रख रहे थे. इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उन्हें टोकते हुए कहा कि सदन में केवल आवाज उठाकर झूठ को सच में बदलने की कोशिश नहीं की जानी चाहिए. इस पर टीमएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने कटाक्ष करते हुए कहा-'आप अच्छे दिखने वाले इंसान हैं, लेकिन आप खलनायक भी हो सकते हैं. आप लेडी किलर हो. कोई मंत्री अगर पावर दिखाकर सदन में सांसद की आवाज दबा दे, ऐसा भी नहीं हो सकता.' इस कटाक्ष पर सिंधिया बोले- आप निजी टिप्पणी कर रहे हैं. मेरा नाम सिंधिया है. अगर मेरे परिवार के बारे में गलत बोलेंगे तो मैं बर्दाश्त नहीं करूंगा.
यह भी पढ़ें- Jyotiraditya Scindia Mother Death: ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां का निधन, 3 महीने से एम्स में थीं भर्ती
कल्याण ने मांगी माफी
इस बहस को बढ़ते देख कल्याण ने माफी मांग ली और बोले-मेरा इंटेश सिंधिया या किसी को भी हर्ट करने का नहीं था. कल्याण बनर्जी ने सॉरी कहा. हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही 5 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. हालांकि, इस मुद्दे को लेकर महिला बीजेपी सांसदों ने मौजूदा सत्र के शेष भाग के लिए कल्याण बनर्जी को निलंबित करने की मांग की है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
सिंधिया को 'लेडी किलर' बोलकर TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा- 'महाराजा हैं तो कुछ भी करेंगे', पढ़ें हंगामे की वजह