डीएनए हिंदी: स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चक्रवर्ती राजगोपालाचारी (C Rajagopalachari) को भारत के पहले भारतीय गवर्नर जनरल के रूप में जाना जाता है. अब उनके पोते सी आर केसवन (C R Kesavan) ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. 2001 में कांग्रेस में शामिल हुए केसवन ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को लंबी चिट्ठी में बताया है कि वह इस्तीफा क्यों दे रहे हैं.
अपने इस्तीफे में सी आर केसवन ने लिखा है, 'मैंने अपना सफल करियर छोड़कर साल 2001 में इस लक्ष्य से कांग्रेस पार्टी जॉइन की थी कि देश को बेहतर बनाएंगे. भले ही यह यात्रा चुनौतियों भरी रही लेकिन मुझे राज्यमंत्री का दर्जा मिला और मैंने कई अहम पदों पर काम भी किया. मैं इसके लिए पार्टी और सोनिया गांधी जी को धन्यवाद देना चाहता हूं.'
यह भी पढ़ें- Punajb में AAP विधायक अमित रतन कोटफट्टा गिरफ्तार, रिश्वत लेने के मामले में एक्शन
Attached herewith is my Letter of Resignation from the Indian National Congress. Jai Hind!@TamilTheHindu @dinamalarweb @dinathanthi @DinakaranNews @maalaimalar @PTTVOnlineNews @ThanthiTV @sunnewstamil @news7tamil @polimernews @News18TamilNadu @Kalaignarnews @JagranNews @lokmat pic.twitter.com/0QVlQ5ymIY
— C.R.Kesavan (@crkesavan) February 23, 2023
उन्होंने अपनी चिट्ठी में लिखा है, 'जिन मूल्यों को देखते हुए दो दशक पहले मैंने कांग्रेस में काम करने का फैसला किया था, यह देखकर बहुत दुख होता है कि अब वे खत्म हो चुके हैं. मैं पार्टी के मौजूदा स्टैंड से सहमत नहीं हूं इसीलिए मैंने राष्ट्रीय स्तर पर मिलने वाले पदों को भी स्वीकार नहीं किया और मैं भारत जोड़ो यात्रा से भी दूर रहा. मैं अब कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं.'
यह भी पढ़ें- 'मेरे सपने में मुलायम सिंह यादव आए', साइकिल चलाकर दफ्तर पहुंचे RJD नेता तेज प्रताप यादव
कौन हैं C R केसवन?
सी आर केसवन की सबसे बड़ी पहचान है कि वह चक्रवर्ती राजगोपालाचारी के पोते हैं. वह कांग्रेस पार्टी में साल 2001 से काम कर रहे हैं. बीई और MS तक पढ़ाई कर चुके केसवन मद्रास यूनिवर्सिटी और वेस्टर्न इलिनोइस यूनिवर्सिटी के छात्र रहे हैं. दर्जा प्राप्त मंत्री के रूप में उन्होंने राजीव गांधी नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ यूथ डेवलपमेंट के उपाध्यक्ष की भी भूमिका निभाई है. वह प्रसार भारती बोर्ड के भी सदस्य रह चुके हैं और अपने दादा के ऊपर 'अनफोल्डिंग राजाजी' नाम से किताब भी लिख चुके हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
सी आर केसवन ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, चक्रवर्ती राजगोपालाचारी के पोते ने लिखी लंबी चिट्ठी