डीएनए हिंदी: हैदराबाद में 2 और 3 जुलाई से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होने वाली है. बैठक से पहले शहर में बाय बाय मोदी के पोस्टर लगे हैं. यह पोस्टर तिवोली सिनेमा परेड ग्राउंड के पास लगा है. 

केंद्र सरकार, महंगाई, कृषि कानून और अग्निपथ योजना पर विरोधियों के निशाने पर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बैठक में शामिल होने वाले हैं. यही वजह है कि बाय बाय मोदी का पोस्टर लगाया गया है. 

बाय बाय मोदी के पोस्टर को बाय बाय केसीआर का जवाब भी माना जा रहा है. बीजेपी ने इससे पहले पार्टी के राज्य कार्यालय में 'बाय बाय केसीआर' कहने वाला एक डिजिटल होर्डिंग लगाया था. बीजेपी के मुताबिक ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (GHMC) ने होर्डिंग्स के संबंध में नियमों के कुछ कथित उल्लंघन के लिए जुर्माना लगाया है.

BJP-Shiv Sena Relations: कभी दी जाती थीं दोस्ती की मिसालें, आज कट्टर दुश्मन बन गए दोनों दल, जानिए पूरा इतिहास

क्यों हो रही है बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक?

हैदराबाद में 2 और 3 जुलाई को होने वाली BJP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले, पार्टी अन्य राज्यों से आने वाले अपने नेताओं को स्थानीय कार्यकर्ताओं और तेलंगाना के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों के लोगों तक पहुंच बनाने के काम में लगा रही है.

खुद गाड़ी चलाकर राजभवन पहुंचे Uddhav Thackeray, राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा

बीजेपी के दिग्गज नेता स्थानीय कार्यकर्ताओं और लोगों से संवाद करेंगे. उन्हें शहर में तीन जुलाई को होने वाली विशाल जनसभा के लिए आमंत्रित करेंगे. बीजेपी 2023 के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में तेलंगाना में सत्तारूढ़ टीआरएस के विकल्प के रूप में उभरने का लक्ष्य लेकर चल रही है.

Uddhav Thackeray Resignation के बाद पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का पहला बयान     

कौन-कौन होगा बैठक में शामिल?

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बीजेपी के कई दिग्गज नेता शामिल होने वाले हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जैसे दिग्गज नेता इस बैठक में शामिल हो सकते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Bye Bye Modi hoarding Hyderabad ahead of BJP national executive meet
Short Title
पीएम मोदी की बैठक से पहले क्यों लगे हैदराबाद में बाय बाय मोदी के पोस्टर?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
हैदराबाद में बाय-बाय मोदी के लगे पोस्टर.
Caption

हैदराबाद में बाय-बाय मोदी के लगे पोस्टर.

Date updated
Date published
Home Title

BJP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले हैदराबाद में Bye Bye Modi के क्यों लगे पोस्टर?