डीएनए हिंदी: देश के छह राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीख का एलान हो गया है. इसमें यूपी, पश्चिम बंगाल, केरल, झारखंड और उत्तराखंड की एक-एक सीट और त्रिपुरा की दो सीटें शामिल हैं. यूपी की घोसी, उत्तराखंड की बागेश्वर, बंगाल की धुपगुड़ी, झारखंड की डुमरी, केरल की पुथुपल्ली, त्रिपुरा की बॉक्सानगर और धनपुर सीट पर वोट डाले जाएंगे. आइए जानते हैं कि इन राज्यों में उपचुनाव कब होंगे.
देश के छह राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर 5 सितंबर को उपचुनाव होगा. इसके परिणाम 8 सितंबर को आएंगे. चुनाव आयोग की ओर से जानकारी दी गई कि डुमरी सीट पर उपचुनाव जगरनाथ महतो की मौत के कारण हो रहा है. केरल की पुथुपल्ली सीट पर इलेक्शन ओमान चांडी के निधन की वजह से कराया जा रहा है. उत्तराखंड की बागेश्वर सीट पर चुनाव चंदन कुमार दास की मौत और बंगाल की धुपगुड़ी सीट पर भी विष्णु पद रे के निधन के कारण चुनाव हो रहा है.
ये भी पढ़ें- बिहार की बेटी CUET टॉपर ईवा तिवारी का सपना हुआ पूरा, इस कॉलेज में लिया एडमिशन
यूपी की सीट पर क्यों हो रहा चुनाव?
यूपी की घोसी सीट पर दारा सिंह चौहान के इस्तीफा देने की वजह से 5 सितंबर को इलेक्शन हो रहे हैं. त्रिपुरा की धनपुर सीट पर प्रतिमा भौमिक के विधायक पद से इस्तीफा देने के कारण चुनाव हो रहा है. जबकि, त्रिपुरा की दूसरी विधानसभा सीट बॉक्सानगर पर इलेक्शन कराने का कारण सैमसुल हक की मौत है. जानकारी के लिए बता दें कि चुनावी मैदान में उतरने वाले उम्मीदवारों 17 अगस्त तक नामांकन पत्र भर सकते हैं. इसकी जांच 18 अगस्त को होगी. प्रत्याशी अपना नॉमिनेशन 21 अगस्त तक वापिस ले सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
UP-बंगाल समेत 6 राज्यों में उपचुनाव की घोषणा, 5 सितंबर को वोटिंग