राजस्थान से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे. यहां पर एक महिला को गांव वालो ने पहले पेड़ से बांधा और फिर उसके बाल काटे इसके बाद मुंह पर कालिक पोती. इतना ही नहीं अंत में महिला के शरीर में लोहे की गर्म रॉड भी दाग दी. महिला के साथ कई दिनों तक ये बर्बरतापूर्ण व्यवहार किया गया.
शरीर में दागी गर्म लोहे की रॉड
दरअसल ये मामला अंधविश्वास का है और ये घटना राजस्थान के बंदूी जिले की है. यहां पर एक स्वयंभू ओझा और उसके सहयोगियों ने महिला को डायन बताया था, जिसके बाद उनके कहने पर महिला को प्रताड़ित किया गया. महिला की उम्र 50 साल बताई जा रही है. पुलिस जानकारी दी है कि आरोपियों ने महिला को बुरी आत्मा से मुक्त करने के लिए दो दिनों तक उसे गर्म लोहे की रॉड से प्रताड़ित किया.
स्वयंभू ओझा और साथियों को किया गिरफ्तार
इस घटना की जानकारी जब पुलिस को मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शाहपुरा निवासी नंदूबाई मीणा को बचाया. बताया जा रहा है कि नंदूबाई मीणा को हिंडोली थाना क्षेत्र के गुडागोकुलपुरा गांव के पास एक स्थानीय देवता के पूजा स्थल पर दो दिनों तक अमानवीय यातनाएं दी गईं. पुलिस स्वयंभू ओझा बाबूलाल और उसके दो सहयोगियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Rajasthan: अंधविश्वास की रूह कंपा देने वाली दास्तां, पहले महिला के बाल काटे फिर शरीर में दागा गर्म लोहा, जानिए पूरा मामला