डीएनए हिंदी: बजट सत्र की शुरुआत बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण से हुई. लोकसभा-राज्यसभा के जॉइंट सेशन में अभिभाषण के लिए राष्ट्रपति ऐतिहासिक बग्गी में सवार होकर पहुंची थीं. इस बार का अंतरिम बजट बहुत खास है क्योंकि नए संसद भवन से पहली बार बजट पेश किया जा रहा है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन के बजट पेश करने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने भी देश के नाम संदेश जारी किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि विपक्षी सदस्य तीखी आलोचना करें, लेकिन हुड़दंग नहीं होना चाहिए. आलोचना लोकतंत्र का अहम हिस्सा है, लेकिन इसके लिए सदन की कार्यवाही में व्यवधान नहीं डालना चाहिए.  

निर्मला सीतारमन संसद में बजट पेश करने से पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने के लिए पहुंची. राष्ट्रपति ने दही खिलाकर उनका स्वागत किया. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी विपक्ष के हंगामा मचाने वाले सांसदों को नसीहत देते हुए कहा कि हुड़दंग और आलोचना में फर्क होता है. उम्मीद है कि आदतन हुड़दंग करने वाले सदस्य आत्म निरीक्षण करेंगे. उन्होंने लगातार तीसरी बार जीतने का भरोसा दिखाते हुए कहा कि देश के नाम अंतरिम बजट पेश किया जा रहा है. पूर्ण बहुमत से सत्ता में वापसी के बाद हम आम बजट पेश करेंगे. 

यह भी पढ़ें: Budget Live: नैनो DAP, आवास योजना, GDP, पढ़ें बजट की हर बात  

वित्त मंत्री ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां 
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि सरकार ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है. हमारी परफॉर्म, रिफॉर्म, ट्रांसफॉर्म के तहत काम कर रही है. वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि आने वाले 5 साल विकास और तरक्की के नाम होंगे. आज पूरी दुनिया में भारत एक महाशक्ति के तौर पर देखा जा रहा है. हालांकि, टैक्स स्लैब और टैक्स रिजीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है जिसकी उम्मीद मिडिल क्लास को थी.

बजट सत्र की शुरुआत में हुआ राष्ट्रपति का अभिभाषण 
परंपरा के मुताबिक बजट सत्र का पहला दिन राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ. इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि बीता साल भारत के लिए ऐतिहासिक उपलब्धियों से भरा रहा. उन्होंने सांसदों को महिला आरक्षण कानून बनाने के लिए बधाई भी दी. राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण में राम मंदिर का जिक्र करते हुए कहा कि सदियों का सपना पूरा हुआ है. इस दौरान सत्ता पक्ष के सदस्यों ने मेज थपथपाकर इसका स्वागत किया.

यह भी पढ़ें: बजट सत्र: संसद में हंगामा करने वालों को PM मोदी ने दी नसीहत

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
budget session 2024 1st interim budget from new parliament building nirmala sitharaman pm narendra modi 
Short Title
नए संसद भवन से देश का पहला बजट, पीएम मोदी ने की विपक्ष से खास अपील 
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Nirmala Sitharaman
Caption

Nirmala Sitharaman

Date updated
Date published
Home Title

नए संसद भवन से देश का पहला बजट, पीएम मोदी ने की विपक्ष से खास अपील 

 

Word Count
432
Author Type
Author