डीएनए हिंदी: बिहार में एक बार फिर पेपर लीक होने का मामला सामने आया है. छात्र BSSC का पेपर दे रहे थे, उसके पहले ही एग्जाम पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. एग्जाम देकर निकले छात्रों से पूछा गया कि क्या यही प्रश्न एग्जाम में पूछे गए थे. इसका जवाब हां में मिलते ही हंगामा शुरू हो गया.
दरअसल, बिहार के बीएसएससी का एग्जाम (BSSC Exam) दो पालियों में हुआ है. पहली शिफ्ट सुबह 10.15 से 12.15 बजे तक की हुई. इस बीच ही सोशल मीडिया पर एक प्रश्न पत्र वायरल हो गया. एग्जाम देकर बाहर निकले अभ्यार्थियों से छात्र नेता दिलीप कुमार ने पूछा किया क्या यही प्रश्न पत्र एग्जाम में आया था. उनके हां में सवाल आते ही हंगाम शुरू हो गया. छात्र नेता दिलीप कुमार ने आरोप लगाया कि बीपीएससी की तरह ही बीएसएससी पेपर भी लीक हुआ है. दिलीप ने दावा किया कि यह पेपर उनके पास ग्यारह बजे के आसपास आया था. इसको तुरंत उन्होंने मीडिया और अधिकारियों को भेज दिया. उन्होंने कहा कि साफ हो चुका है कि सचिवालय सहायक की परीक्षा पेपर भी लीक हो चुका है.
एक महीने पहले ही पेपर लीक हो गया था शक
छात्र नेता दिलीप ने दावा किया उन्हें बीएसएससी पेपर होने से एक माह पहले ही सचिवालय सहायक परीक्षा पेपर लीक होने का शक हो गया था. उन्होंने इस बात से अधिकारियों को भी अवगत कराया था, लेकिन मेरी बात पर किसी ने ध्यान नहीं दिया. उन्होंने कहा कि बिहार में पेपर लीक मामलों की सीबीआई जांच होनी चाहिए. यह जांच बीपीएसी पेपर लीक के बाद ही होनी चाहिए थी. हम तभी से इसकी मांग कर रहे थे. आज फिर से छात्रों के साथ धोखा सामने आया गया है.
बीएसएसपी परीक्षा में 9 लाख से भी ज्यादा अभ्यर्थी हुए शामिल
बीएसएसपी तृतीय स्नातक परीक्षा शुक्रवार को दो शिफ्टों में संपन्न हुई. इसमें करीब 9 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए हैं. हालांकि पहली शिफ्ट के पेपर बीच ही पेपर लीक का मामला सामने आ गया था. हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
BSSC Paper Leak बिहार में एग्जाम से पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ प्रश्न पत्र, हूबहू आए सवाल