तमिलनाडु में बसपा अध्यक्ष की हत्या को लेकर बवाल मच गया है. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. जानकारी के मुताबिक, अपराधियों ने आर्मस्ट्रांग को पेरंबूर इलाके के सदायप्पन स्ट्रीट में उनके घर के बाहर चाकू मार वहां से फरार हो गए. पुलिस ममाले की जांच में जुटी हुई है.

तमिलनाडु प्रदेश अध्यक्ष की हत्या
दरअसल, आर्मस्ट्रांग भीड़भाड़ वाले इलाके में अपने घर के पास दोस्तों और समर्थकों के साथ बातचीत कर रहे थे, तभी अचानक अपराधियों ने उन पर हमला कर दिया. इस घटना के बाद चेन्नई में पूनमल्ली हाई रोड पर ट्रैफिक जाम हो गया है. बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने राजीव गांधी सरकारी अस्पताल के बाहर सड़क को अवरुद्ध कर दिया है. बता दें कि वे इस मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं.  

 

कौन थे आर्मस्ट्रांग?
तमिलनाडु प्रदेश अध्यक्ष आर्मस्ट्रांग पेशे से वकील थे, जिन्होंने साल 2006 के स्थानीय निकाय चुनाव में शहर के एक वार्ड से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर जीत हासिल की थी. 2007 में उन्हें बीएसपी की राज्य इकाई का सदस्य बनाया गया था. 2011 में उन्होंने तमिलनाडु के कोलाथुर सीट से वर्तमान मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ा था. हालांकि, वो इस चुनाव में हार गए थे.


ये भी पढ़ें-Lalu Yadav ने Tejashwi के हाथों में सौंपी RJD की बागडोर, पार्टी के 28वें स्थापना दिवस पर कही ये बड़ी बात    


मायावती ने जताया दुख
बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-"बीएसपी तमिलनाडु स्टेट यूनिट के अध्यक्ष के. आर्मस्ट्रांग की आज शाम उनके चेन्नई आवास के बाहर की गई नृशंस हत्या अति-दुःखद व अति-निन्दनीय है. पेशे से वकील आर्मस्ट्रांग राज्य में दलितों की सशक्त आवाज के रूप में जाने जाते थे. सरकार दोषियों के खिलाफ अविलम्ब सख्त कार्रवाई करे."

बीएसपी तमिलनाडु स्टेट यूनिट के अध्यक्ष श्री के. आर्मस्ट्राँग की आज शाम उनके चेन्नई आवास के बाहर की गयी नृशंस हत्या अति-दुःखद व अति-निन्दनीय। पेशे से वकील श्री आर्मस्ट्राँग राज्य में दलितों की सशक्त आवाज़ के रूप में जाने जाते थे। सरकार दोषियों के खिलाफ अविलम्ब सख्त कार्रवाई करे। — Mayawati (@Mayawati) July 5, 2024

तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने जताया दुख
तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने ट्वीट किया, "बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आर्मस्ट्रांग की हत्या चौंकाने वाली और बेहद दुखद है. पुलिस ने हत्या में शामिल लोगों को रातोंरात गिरफ्तार कर लिया. मैं आर्मस्ट्रांग की पार्टी, परिवार, रिश्तेदारों और दोस्तों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं." शोक संतप्त और मैंने पुलिस अधिकारियों को मामले को शीघ्रता से चलाने और दोषियों को कानून के अनुसार न्याय के कटघरे में लाने का आदेश दिया है."

Tamil Nadu CM MK Stalin tweets, "Bahujan Samaj Party State President Armstrong's assassination is shocking and deeply saddening. The police arrested those involved in the murder overnight. I would like to convey my deepest condolences to Armstrong's party, family, relatives and… pic.twitter.com/e0B8gFHIUG

आकाश आनंद ने की ये बात
इसके साथ ही बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने एक्स पर लिखा- "तमिलनाडु बीएसपी के प्रदेश अध्यक्ष और मेरे करीबी मित्र, के.आर्मस्ट्रांग जी की नृशंस हत्या चौंकाने वाली है. वो तमिलनाडु में दलित समाज की बुलंद और मजबूत आवाज थे. मेरे लिए वो बड़े भाई जैसे थे. मैं इस कायराना और कायरतापूर्ण कृत्य की कड़ी निंदा करता हूं. दुख की इस घड़ी में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवार के साथ हैं."

तमिलनाडु बीएसपी के प्रदेश अध्यक्ष और मेरे करीबी मित्र, के.आर्मस्ट्रांग जी की नृशंस हत्या चौंकाने वाली है।
वो तमिलनाडु में दलित समाज की बुलंद और मज़बूत आवाज थे। मेरे लिए वो बड़े भाई जैसे थे। मैं इस कायराना और कायरतापूर्ण कृत्य की कड़ी निंदा करता हूं। दुख की इस घड़ी में हमारी… https://t.co/h7a1QV18bs— Akash Anand (@AnandAkash_BSP) July 5, 2024

तमिलनाडु बीएसपी अध्यक्ष के. आर्मस्ट्रांग की हत्या पर केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन का कहना है, " तमिलनाडु में कानून व्यवस्था की स्थिति के कारण एक राष्ट्रीय पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीवित नहीं रह पाए. डीएमके सरकार  राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने में पूरी तरह से विफल हो गई है. 10 दिन पहले अवैध शराब के कारण लगभग 70 लोगों की मौत हो गई. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पुलिस और गृह मंत्रालय को नियंत्रित करते हैं और वह इसमें विफल हो रहे हैं, राहुल गांधी हाथरस का दौरा कर रहे हैं, लेकिन वह ऐसा नहीं कर रहे हैं कल्लाकुरिची कहां है. राजनीतिक नेताओं की हत्या हो रही है, उनके पास सुरक्षा नहीं है, राज्य कहां जा रहा है?"

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
bsp tamil nadu state president k Armstrong murdered in Chennai know all about him
Short Title
Mayawati के करीबी की हत्या पर उबला तमिलनाडु, जानें कौन थे आर्मस्ट्रांग
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
BSP Leader Armstrong Murder
Date updated
Date published
Home Title

Mayawati के करीबी की हत्या पर उबला तमिलनाडु, जानें कौन थे आर्मस्ट्रांग
 

Word Count
819
Author Type
Author