डीएनए हिंदी: पाकिस्तान (Pakistan) ने हाल के दिनों में पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन (Drone) मूवमेंट बढ़ा दिया है. पाकिस्तानी सेना और तस्कर, दोनों की ओर से सीमा की लगातार रेकी की जा रही है. हाल के दिनों में ड्रोन घुसपैठ के मामले बढ़े हैं. बुधवार को भी सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के रास्ते पंजाब में घुसने वाले एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया है.
BSF के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि जवानों ने ड्रोन को टारगेट किया जिसके बाद लड़खड़ाकरक ड्रोन पाकिस्तानी सीमा में जा गिरा. बीएसएफ जवानों ने मंगलवार रात 7.20 बजे एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया है, जिसके बाद पाकिस्तान रेंजर्स उसे अपने साथ ले गए.
दुनिया में 7 दिन में 36 लाख केस, 10,000 मौतें, देखें कोरोना के डरा देने वाले आंकड़े
पाकिस्तानी सीमा में जा गिरा ड्रोन
यह वारदात अमृतसर में दाओके पुलिस चौकी के पास हुई. बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि बुधवार सुबह जब तलाशी ली गई तो ड्रोन भारतीय सीमा चौकी भरोपाल के उस पार पाकिस्तान की सीमा में 20 मीटर अंदर गिरा पाया गया. BSF के मुताबिक एंटी ड्रोन एक्टिविटी के बाद ड्रोन थोड़ी देर आसमान में रहा फिर नीचे गिर पड़ा. ड्रोन के जरिए भारतीय सीमा में कुछ गिराया तो नहीं गया है, इसका पता लगाने के लिए जांच जारी है.
Covid-19: 'भारत जोड़ो' यात्रा से टूट रहे कोरोना प्रोटोकॉल, स्वास्थ्य मंत्री की राहुल गांधी को चिट्ठी- बंद करें भारत जोड़ो यात्रा
पाकिस्तान ने सीमा पर बढ़ाया ड्रोन मूवमेंट
भारत के सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तान ने ड्रोन मूवमेंट बढ़ा दिया है. ड्रोन के जरिए सीमावर्ती इलाकों में पांव पसारने की कोशिशें की जा रही है. भारतीय सुरक्षाबलों की चुस्ती से उन्हें उनकी सीमा में ही ढेर कर दिया जा रहा है. हालांकि ऐसी भी खबरें सामने आई हैं जब पाकिस्तानी ड्रोन घुसपैठ के जरिए भारत में हथियार गिरा रहे हैं. यह देश के लिए चिंता की बात है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पाकिस्तान ने बॉर्डर पर जासूसी के लिए भेजा था ड्रोन, BSF ने हवा में ही कर दिया ढेर