पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को सीमा सुरक्षा बल (BSF) पर गंभीर आरोप लगाया है. ममता ने कहा कि बीएसएफ बांग्लादेशी घुसपैठियों को भारत में घुसने की अनुमति दे रही है. बंगाल को अस्तिर करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कही कि सेना के इस रवैये के पीछे केंद्र सरकार का ब्लूप्रिंट” नजर आ रहा है.
सीएम ममता बनर्जी ने राज्य सचिवालय में एक प्रशासनिक समीक्षा बैठक में कहा, 'हमें जानकारी मिली है कि BSF इस्लामपुर, सिताई, चोपड़ा और कई अन्य सीमावर्ती इलाकों से घुसपैठियों को भारत में घुसने दे रही है. बीएसएफ लोगों पर अत्याचार भी कर रही है और राज्य को अस्थिर करने का प्रयास हो रहा है. इसके पीछे केंद्र सरकार का एक ब्लूप्रिंट है.'
कड़े शब्दों में केंद्र को लिखेंगी पत्र
उन्होंने का कि गुंडे भारत में घुस रहे हैं. मैं सीमा के दोनों तरफ शांति चाहती हूं. पड़ोसी बांग्लादेश के साथ हमारे अच्छे संबंध हैं. ममता ने पुलिस महानिदेशक (DGP) राजीव कुमार को यह पता लगाने का निर्देश दिया कि घुसपैठिए कहां रह रहे हैं. सीएम ने कहा कि इसके लिए वह केंद्र को कड़े शब्दों में पत्र लिखेंगी.
यह भी पढ़ें- सालासर बालाजी दर्शन को पहुंचे केजरीवाल को भीड़ ने घेरा, लगाए मोदी-मोदी के नारे, देखें Video
ममता ने कहा, 'वे (बीएसएफ) इसके लिए तृणमूल कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराने की कोशिश कर रहे हैं. मैं डीजीपी से पता लगाने के लिए कहूंगी कि राज्य में प्रवेश करने के बाद ये घुसपैठिए कहां रह रहे हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'बांग्लादेशियों की घुसपैठ करा रही BSF', CM ममता बनर्जी का गंभीर आरोप, केंद्र का बताया 'ब्लूप्रिंट'