डीएनए हिंदी: देश की सीमा से सटे राज्यों में लगातार ड्रोन गतिविधियां बढ़ती जा रही है. पाकिस्तान ड्रोन से पंजाब में नशे की खेप डाल रहा है तो वहीं जम्मू कश्मीर के इलाकों में हथियार सप्लाई किए जा रहे हैं. इन सभी पर सेना की कड़ी नजर है.ड्रोन को मार गिराने के लिए भारतीय सेना की डॉग्स और काइट चील तैयार है. बीएसएफ का दावा है कि वह इन सभी खतरों को भाप चुके हैं. इतना ही नहीं सेना पाकिस्तान के ड्रोन गिरा चुकी है. हाल ही में इसका एक वीडियो भी सामने आया है. 

दरअसल देश की सीमा से सटे राज्यों में ड्रोन गतिविधियां बढ़ रही है. जैसे-जैसे यह मुद्दा बढ़ रहा है. इससे निपटने के लिए तरीके भी बढ़ते जा रहा है. इसका दावा खुद बीएसएफ जम्मू फ्रंटियर आईजी डीके बूरा ने किया. उन्होंने कहा कि ड्रोन की गतिविधियां बढ़ने के साथ ही इनसे निपटने के तरीके भी बढ़ते जा रहे हैं. हमारे पास बहुत सारे संसाधन हैं और हमने बहुत कुछ सीखा है. इसी का नतीजा है कि जम्मू क्षेत्र में ड्रोन गतिविधि काफी हद तक कम हो गई है. उन्होंने कहा कि पंजाब में भी बीएसएफ लगभग हर हफ्ते एक ड्रोन को मार गिराती है. पहले ऐसा नहीं होता था. यह साबित करता है कि हम खतरे को लेकर काफी सतर्क हैं और हम इससे निपटने में बहुत सफल भी रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि आने वाले कुछ समय में हम ड्रोन हमलों से पूरी तरह निपटने में सक्षम होंगे. 

ड्रोन को गिराने के लिए डॉग्स और ईगल चील तैयार

पाकिस्तान की ओर से पंजाब और जम्मू कश्मीर इलाकों में भेजे जा रहे ड्रोन को मार गिराने के लिए भारतीय सेना की डॉग्स और काइट तैयार हैं.यह चील आसमान में ही ड्रोन का खात्मा कर देगी. इसका परीक्षण भी किया गया है.इन डॉग्स और ईगल चील को मेरठ आरवीवी सेंटर में विशेष ट्रेनिंग दी गई है, हालांकि इस बीच डीआरडीओ से लेकर प्राइवेट कंपनियां भी फ्रीक्वेंसी जाम करने से लेकर एंटी ड्रोन सिस्टम को मार्केट में लेकर आई है. 

चील के परीक्षण का वीडियो हो रहा वायरल

सेना द्वारा इस चील के परीक्षण का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. सेना ने उत्तराखंड के ओली में चील का परीक्षण किया. इस दौरान एक चील ने एक छोटे ड्रोन को ​मार गिराया.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
bsf full prepared to deal with pakistani drones entered in india
Short Title
सीमा पर बढ़ते ड्रोन के खतरों से निपटने के लिए बीएसएफ पूरी तरह तैयार, जानिए कैसी
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
bsf
Date updated
Date published
Home Title

सीमा पर बढ़ते Drone के खतरों से निपटने के लिए बीएसएफ पूरी तरह तैयार, जानिए कैसी है तैयारी