डीएनए हिंदी: तेलंगाना के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और सत्ताधारी भारत राष्ट्र समिति (BRS) के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. आज राहुल गांधी और प्रियंका गांधी तेलंगाना पहुंचने वाले हैं. इससे पहले बीआरएस नेता और सीएम केसीआर की बेटी के कविता ने राहुल गांधी पर हमला बोला है. के कविता ने कहा है कि राहुल गांधी सिर्फ चुनावों के समय तेलंगाना आते हैं इसलिए वह 'इलेक्शन गांधी' हैं. इस पर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा है कि भ्रष्टाचार के मामलों में जवाब देते-देते ऐसा लगता है कि कविता की याद्दाश्त खराब हो गई है.
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के दौरे से पहले कविता ने कहा, 'तेलंगाना में चुनाव का माहौल है तो हर पार्टी यहां आ रही है. खासकर मेरे लोकसभा क्षेत्र निजामाबाद में सब आ रहे हैं. ये सारे पॉलिटिकल टूरिस्ट हैं, आएंगे और जाएंगे लेकिन सबका स्वागत है. तेलंगाना के लिए वे क्या करते हैं कभी स्पष्टता से नहीं बताते हैं. यहां बीजेपी के वरिष्ठ नेता आए थे, उन्होंने तेलंगाना के लिए कुछ नहीं किया. अभी राहुल जी और प्रियंका जी आने वाले हैं.'
यह भी पढ़ें- Delhi-NCR में बारिश ने बदला मिजाज, ठंड की दस्तक, जानिए अब कैसा रहेगा मौसम
राहुल गांधी पर बरसीं कविता
कविता ने आगे कहा, 'राहुल जी गारंटी दे रहे हैं, अलग-अलग तरह के झूठे वादे लोगों से कर रहे हैं. कांग्रेस पार्टी जो कहती है, वह उन्होंने कभी किया नहीं. तेलंगाना की जनता यह जानती है कि कांग्रेस पार्टी एक धोखेबाज पार्टी है. जो वादे वो करते हैं, उसे कभी पूरा नहीं करते हैं. राहुल गांधी जी को तो मैं इलेक्शन गांधी कहूंगी क्योंकि वे सिर्फ इलेक्शन के समय प्रदेश में आते हैं और अलग-अलग तरह की बातें करके चले जाते हैं. बाकी के समय जब तेलंगाना के हकों का हरण होता है उस समय कभी भी वह जनता के साथ खड़े नहीं हुए हैं.'
यह भी पढ़ें- इस्लामिक जिहाद ग्रुप क्या है, जिसके हमले में तबाह हुआ गाजा हॉस्पिटल?
कांग्रेस की ओर से प्रमोद तिवारी ने कविता को जोरदार जवाब दिया है. प्रमोद तिवारी ने कहा, 'मुझे लगता है कि कविता जी की याद्दाश्त थोड़ी खराब हो गई है. जिस तरह से उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं और वह लगातार जवाब दे रही हैं. उससे परेशान होकर वह इर्रेलेवेंट बातें कर रही हैं. वो क्या भूल गईं कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी जी ने अपना काफी समय तेलंगाना में बिताया था? सोनिया जी वहां गईं, वर्किंग की कमेटी वहां गईं. मैं समझता हूं कि कविता जी का मन अशांत है और जुबान पर उनका नियंत्रण नहीं है.'
बता दें कि तेलंगाना में पिछले 9 सालों से केसीआर की बीआरएस ही सत्ता पर काबिज है. इस बार कांग्रेस भी पूरा दम लगा रही है कि वह बीआरएस को सत्ता से बाहर करके अपनी सरकार बना सके.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
राहुल गांधी को कविता ने बताया 'इलेक्शन गांधी', भड़क उठी कांग्रेस